Diwali 2021: सूरन या जिमीकंद की सब्जी यूं तो आम दिनों में भी घरों में लगभग न के बराबर ही बनती है, लेकिन दिवाली के खास अवसर पर घरों में इसे बनाना बेहद शुभ माना गया है. घर के बुजुर्ग बाकी पकवानों के बीच इसकी डिमांड जरूर रखते आए हैं. यूपी के तमाम क्षेत्रों में हर दीवाली पर सूरन या जिमीकंद बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. आइए जानते हैं सूरन की सब्जी का दीवाली से क्या संबंध है...



हिन्दू धर्म में दिवाली पर सूरन की सब्जी बनाने और खाने की परंपरा काशी यानी बनारस से आई है. वहां दिवाली के दिन इसकी सब्जी पूरे परिवार के लिए बनती है. यह गोलाकार एक ऐसी सब्जी होती है, जो आलू की तरह मिट्टी के नीचे उगाई जाती है और जड़ खोद कर इसे निकाला जाता है, कहते हैं कि इसे निकालने के बाद भी इसकी जड़ें मिट्टी में ही रह जाती हैं और अगली दिवाली तक उसी जड़ से दोबारा सूरन तैयार हो जाती है. इसकी यही विशेषता दिवाली पर्व की उन्नति और खुशहाली से इसे जोड़ती है, जिसके चलते इसे दिवाली के दिन घर में बनाना और खाना दोनों ही बेहद शुभ माना जाता है. 


काटना, बनाना और खाना तीनों मुश्किल
सूरन की सब्जी देखने में गोलाकार होती है इसे काटना, पकाना दोनों आसान नहीं है, इसे काटते समय हाथों में खुजली होने लगती है, यह आलू या दूसरी सब्जियों की तरह जल्दी नहीं पकती है. इसे खाने से गले में खराश भी होने लगती है. इसे काटने के लिए विशेष विधि और सामान लगते हैं, इसे तेल से सने हाथों से इसे काटना चाहिए और खराश खत्म करने के लिए नींबू का रस डालकर छोड़ा जाता है. 

सेहत संवारती है सूरन
सूरन या जिमीकंद की पैदावार दिवाली के आसपास ही होती है. इसमें बहुत अच्छे एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा केरोटीन होता है, जो शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. इसके अलावा कई विटामिन और खनिज भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं. इसमें कैलोरी, फैट, कार्ब्स, प्रोटीन, पोटेशियम, घुलनशील फाइबर पर्याप्त मात्रा में हैं. सूरन कैंसर के इलाज में भी बेहद कारगर है.

डायबिटीज मरीज भी खा सकते हैं सूरन
शुगर में जिमीकंद बेहद लाभदायक है. जिमीकंद में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है. शर्करा ना होने से डायबिटीज वाले इसे आराम से खा सकते हैं और हर सप्ताह इसके सेवन से बहुत से लोगों का ब्लड शुगर सुधरता है. जिमीकंद के फायदे बहुत हैं, इसलिए इसे त्योहार से जोड़ दिया गया. परंपरा बना देने से सभी लोग इसे इस्तेमाल करने लगे हैं और बच्चे भी इसे खा सकेंगे. मान्यता है कि सब्जी के इसी गुण के चलते इसे दीपावली में खाना अनिवार्य बना दिया गया है.


इन्हें पढ़ें : 


Mahima Shani Dev Ki: जानिए शनिदेव का मां संध्या ने क्यों काटा पैर? किसने दी नई जिंदगी


Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें