Diwali 2021 Lakshmi Ji Bhog: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) का विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए दिवाली को सबसे शुभ अवसर माना जाता है. मान्यता है कि आज के दिन मां लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं. दिवाली की रात मां धरती पर भ्रमण करती हैं. और जिस घर में मां लक्ष्मी का पूजन होता है, उस घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं. मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करने का अर्थ है घर में दुख-दरिद्रता का अंत होना, और सुख-सौभाग्य का आगमन. लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन दिवाली के दिन ही कुछ बातों को ध्यान में रख कर चीजें की जाएं, तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम आपको बताते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये खास उपाय. आज पूजा के बाद मां लक्ष्मी को लगाएं भोग या प्रसाद जो उनके बेहद प्रिय है, जिन्हें चढ़ाने से मां लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होती हैं और मनोवांछित फल देती हैं.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं उनके प्रिय भोग
खीर-
धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अधिक प्रिय है. इसलिए उन्हें दिवाली पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं. मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को भोग में चावल और दूध की या फिर पंच मेवा की खीर बनाकर भोग लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी भक्तों को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान प्रदान करती हैं.
बताशा और मखाना-
मान्यता है कि मां लक्ष्मी के पूजन में बताशा और मखाने का भोग लगाना शुभ होता है. पौराणिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन के दौरान हुआ था, इसलिए जल में पैदा होने वाली चीजें मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं. मखाना जल में उत्पन्न होता है और बताशा सफेद रंग का होता है. दोनों ही चीज लक्ष्मी जी की प्रिय है. इसलिए दिवाली के दिन इन चीजों का भोग लगाएं. इसे चढ़ाने से मां लक्ष्मी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी.
सिंघाड़ा-
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को सिंघाड़ा भी जरूर चढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि सिंघाड़ा भी जल में उत्पन्न होता है और मां लक्ष्मी को प्रिय है. मान्यता है कि सिंघाड़े के भोग से मां लक्ष्मी सारे कष्ट और संकट दूर करती हैं.
नारियल-
हिंदू धर्म में कोई भी पूजा नारियल या श्री फल के साथ ही पूर्ण होती है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को नारियल चढ़ाने से श्री अर्थात सौभाग्य की वृद्धि होती है. इसलिए मां को नारियल का भोग भी लगा सकते हैं.
हलवा-
कहते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को शुद्ध घी से बना हुआ हलवे का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
Diwali 2021: दिवाली के दिन पूजन के समय अवश्य करें भगवान गणेश की ये आरती और मंत्र पाठ, होगा शुभ-लाभ
Diwali 2021: जानें आज मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा का सही मुहूर्त, पूजा के बाद लगाएं केसरभात का भोग