Wednesday Tips: बुधवार के दिन विघ्नहर्ता गणेश (Vighanharta Ganesh Puja) जी की पूजा-अर्चना का विधान है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश वंदना (Ganesh Vandana) के साथ की जाती है. कहते हैं अगर गणेश पूजा (Ganesh Puja) से किसी भी कार्य की शुरुआत की जाए, तो उस कार्य में कोई रुकावट नहीं आती. विघ्नहर्ता गणेश जी (Vighanharta Ganesh Ji) अपने भक्तों के सभी विघ्न, कष्ट और सकंटों को दूर कर देते हैं. कुछ लोग भगवान गणपति (Bhagwan Ganpati) को जल्दी प्रसन्न करने के लिए इस व्रत भी रखते हैं. ताकि गणेश जी शीघ्र प्रसन्न हो जाएं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाए. साथ ही, उनके संकटों को दूर कर दें.
गणपति के व्रत और पूजा (Ganpati Vrat Puja) के साथ-साथ मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी (Wednesday Ganesh Ji Upaye) के कुछ उपाय किए जाए, तो वे भी अधिक लाभकारी होते हैं. उपाय आदि के द्वारा भी भगवान को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है. लेकिन इसके अलावा भी बुधवार के दिन खास ख्याल रखना चाहिए. अगर भूलकर भी ये चीजें बुघवार के दिन करेंगे, तो आपके लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें भूलकर भी न करें.
- कहते हैं कि बुघवार के दिन निवेश भूलकर भी न करें. अगर आप इस दिन गलती से भी निवेश करते हैं, तो ये नुकसान का कारण बनता है. इतना ही नहीं, इस दिन किसी के साथ उधार का लेन-देन करने से भी बचें. मान्यता है कि बुधवार के दिन दिया गया पैसा वापस नहीं मिलता. और लिया गया पैसा चुकाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
-कहते हैं कि बुधवार के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. खासतौर पर महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
- वैसे तो हमेशा ही आपस में एक-दूसरे से निर्मल शब्दों के साथ बात करनी चाहिए. लेकिन बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखें. बुधवार के दिन किसी से भी अपशब्दों का इस्तेमाल न करें.
- इतना ही नहीं, इस दिन इस बात का भी खास ख्याल रखें कि पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें. ऐसी यात्रा नुकसान पहुंचाती हैं.
- कहते हैं कि बुधवार के दिन उन महिलाओं को सिर धोने से परहेज करना चाहिए, जिनकी लड़कियां हैं. ऐसा करने से बेटियों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
Ganesha Puja Tips: गणपति की पूजा का ये महाउपाय है बहुत कारगार, दूर कर देता है हर बाधा
Ganesh Puja Ke Labh: रुकी हुई है तरक्की तो बुधवार के दिन करें ये छोटा सा उपाय, दूर होगी सारी समस्या