Lakshmi Puja Vidhi and Importance: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से उपासना की जाती है. इससे उपासक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. उस व्यक्ति के जीवन में कभी धन और वैभव की कमी नहीं होती. अगर व्यक्ति शुक्रवार के दिन ये 4 उपाय करें तो व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी. आइये जानें ये 4 उपाय.


मां लक्ष्मी को अर्पित करें लाल वस्त्र


शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय सुहाग का सारा सामान के साथ लाल वस्त्र भी अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इससे उसकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती है.



मां लक्ष्मी को अर्पित करें लाल पुष्प


शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक उपासना करते समय लाल पुष्प चढ़ाए. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं.


खीर का भोग लगाएं


शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी और भगवान लक्ष्मीनारायण की उपासना करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं. ये उपाय करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होगी और धन-वैभव  में वृद्धि होगी.


विष्णु भगवान की पूजा करें


धन- प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु की भी पूजा करें. भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है. इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस लिए व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें.