मिथुन, कन्या और तुला राशि वालों की शिक्षा में आ रही है बाधा तो बुधवार को करें ये उपाय, दूर होगी परेशानी
25 नवंबर 2020 का दिन विशेष है. इस दिन देवउठनी एकादशी है. इसके साथ ही तुलसी विवाह और पूजन भी है. बुधवार होने के कारण ये दिन गणेश जी को समर्पित है.
Ganesh Puja: गणेश जी को बुद्धि दाता माना गया है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार 25 नवंबर को कार्तिक शुक्ल की एकादशी तिथि है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन देवउठनी एकादशी और तुलसी पूजन का पर्व है.
मिथुन, कन्या और तुला राशि वालों के आज का दिन विशेष है. यदि शिक्षा आदि में कोई रूकावट आ रही है तो आज की जाने वाली पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा. मिथुन राशि वालों को यदि शिक्षा संबंधी किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो अभिजीत मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करें. उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाए साथ ही दुर्वा चढ़ाए. गणेश आरती का पाठ करें.
कन्या राशि वालों को बुधवार के दिन भगवान विष्णु और भगवान गणेश जी की एक साथ पूजा करनी चाहिए. भगवान विष्णु को पीली रंग अधिक पसंद है. इस दिन भगवान विष्णु को पीले पुष्प, पीले वस्त्र और पीली मिठाई का भोग लगाएं और गणेश मंत्र का जाप करें.
तुला राशि वालों को इस दिन सुबह उठकर गणेश जी की स्तुति करनी चाहिए. इस दिन सुबह और शाम को गणेशजी की आरती करें. आज के दिन दान आदि का कार्य भी कर सकते हैं. आज के दिन किताब और पैन का दान करें.
गणेश मंत्र का जाप करें ॐ गं गणपतये नम: ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा. ॐ वक्रतुंडाय नमो नम. ॐ सिद्धि विनायकाय नम: ॐ गजाननाय नम.
Dev Uthani Ekadashi 2020: 25 नवंबर को है देवउठनी एकादशी जानें शुभ मुहूर्त और पारण का समय