भाई दूज (Bhai Dooj 2020)….यानि भाई और बहन के बीच अटूट प्यार, स्नेह व विश्वास का ऐसा पर्व जो इस पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बना देता है. इस दिन भाई अपनी बहनों से मिलने जाते हैं तो वहीं बहनें पूरे आदर व सम्मान से भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी सफलता व दीर्घायु की कामना करती हैं. उनका पूरा आदर व सत्कार करती हैं तो भाई भी बहनों के लिए विशेष तोहफे लाते हैं. वहीं कहते हैं कि इस दिन कुछ खास उपाय आज़मा लिए जाए भाई व बहन का ये रिश्ता और भी मजबूत व अटूट बनता है.
भाई दूज के उपाय(Bhai Dooj Ke Upay)
अष्टगंध का करें तिलक
रक्षाबंधन के पर्व में बहने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं तो वहीं भैया दूज के दिन भाई को तिलक करने की परंपरा है. लेकिन इस दिन रोली की बजाय अष्टगंध तिलक लगाएं तो और भी शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे भाई व बहन दोनों के सुखों में बढ़ोतरी होती है.
हाथ पर बांधे ये सतरंगी कलावा
भैया दूज के दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और सूखा नारियल देती हैं लेकिन इस दिन विशेष रूप से बहनें अगर भाई की कलाई पर सतरंगी कलावा बांधे तो बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे भाई व बहन दोनों की ज़िंदगी के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन सुखमय होता है.
काली पेन करें गिफ्ट
इस दिन कलम की विशेष तौर पर पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भाई को इस दिन एक कलम की पूजा कर बहन को गिफ्ट करनी चाहिए. वो पेन काले रंग का हो तो ज्यादा अच्छा माना जाता है.
जलाएं दक्षिणमुखी दीपक
इस दिन सुबह भाई दूज मनाने के बाद शाम को बहनें दक्षिण मुखी दीपक जलाएं तो अति शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं. सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय से भाई व बहन के जीवन की हर विपदा को दूर किया जा सकता है.
लौंग से करें यह उपाय
अगर किसी भाई या बहन के बीच संबंध मधुर नहीं हैं. या किसी बात को लेकर लंबे वक्त से मतभेद हैं तो इस दिन राई, लौंग व उड़द को भाई के सिर पर वारे और कपूर से जला दें. कहते हैं इस उपाय से आपसी रिश्तों में कटुता दूर की जा सकती है.