हिंदू धर्म के ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को सबसे क्रूर देवता माना गया है. कहा जाता है कि शनि सभी व्यक्तियों के कर्मों का हिसाब रखते हैं.और उनके कर्म के अनुसार ही उन्हें फल देते हैं. इसलिए शनिदेव को खुश रखने और उनके प्रकोप से बचने के लिए सभी को शनिवार के दिन उनकी पूजी जरूर करनी चाहिए.जिससे शनि की बुरी दृष्टि उनके जीवन पर ना पड़े और वो उनके प्रकोप से बचे रह सकें. कहा जाता है कि शनि का ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती अगर किसी राशि पर गिरती है तो उस राशि के इंसान का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है.


तो आज हम भी आपके लिए शनि के कुछ ऐसे ही प्रकोपों की जानकारी और उनसे बचने के कुछ उपाय लेकर आए है.जिसे अपनाकर आप भी अपने जीवन पर शनि के प्रकोप को पड़ने से रोक सकते हैं.


शनि की साढ़े साती


शनि साढ़ेसाती भी जब किसी पर पड़ती है.तो उस इंसान का जीवन बहुत कठिन हो जाता है. शनि का साढ़े साती के कारण उस इंसान को मुकद्दमेबाजी, विवाद, जॉब और बिजनेस में बहुत नकसान होता है. साथ ही उसका पूरा कारोबार भी ठप्प हो जाता है. इसलिए शनि की साढ़ें साती से हमेशा बचकर रहना चाहिए.


ऐसे पहचानें शनि का प्रकोप


1. अगर आपको घर में लगे बल्‍ब, टीवी, फ्रिज या कोई भी इलेक्ट्रानिक समान जल्दी खराब होते हैं तो आप पर शनि का प्रकोप है.


2. अगर शनि का साया आपकी कुंडली में है तो आपका कोई भी काम पूरा नहीं होता. सारे काम बिगड़ने लगते हैं. और किसी न किसी ने आपका झगड़ा होता रहता है।


ऐसे करें पूजा


सप्ताह में शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. कहते हैं कि शनिवार को शिनदेव की पूजा करने से वो खुश रहते हैं और उनका प्रकोप से भी बचा जा सकता है. साथ ही अगर शनिवार के दिन हनुमान जी की भी पूजा की जाए तो शनि की अशुभता कम होती है. सभी को इस दिन शनि मंदिर में तेल चढ़ाना चाहिए.ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.


शनि के प्रकोप से बचने के उपाय


अगर किसी इंसान के जीवन में शनि का साया पड़ता है तो उसे दूर करने के लिए उस व्यक्ति को सरसों और काले तिल का दान करना चाहिए. इसके साथ ही अगर जरूरतमंद और गरीब लोगों को काला कंबल दान करें तो भी शनिदेव खुश होते हैं. शनिवार को काली चीटियों का आटा खिलाने से भी शनिदेव खुश होते हैं.


मंत्र जाप
अगर शनि मंत्र का जाप सभी लगातार करें तो भी शनिदेव खुश हो जाते हैं. हर शनिवार को ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.


ये भी पढ़ें-


Saphala Ekadash 2021: 9 जनवरी को है सफला एकादशी, जानें महत्त्व, पूजा विधि और व्रत कथा


सफलता की कुंजी: इन दो गुणों में छिपा है सफलता का रहस्य, बनी रहती है लक्ष्मी कृपा