इस सप्ताह इस राशि वाले शिव की कृपा पाने में रहेंगे सबसे आगे, बुध, शुक्र और सूर्य की भी रहेगी मेहरबानी
Sawan Shiv Puja: ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक़, सावन मास के इस सप्ताह में {9-15 अगस्त वाले} इन राशि वालों पर भगवान शिव की विशेष अनुकंपा रहेगी. इसके साथ ही बुध, शुक्र और सूर्य का भी शुभ प्रभाव रहेगा.
![इस सप्ताह इस राशि वाले शिव की कृपा पाने में रहेंगे सबसे आगे, बुध, शुक्र और सूर्य की भी रहेगी मेहरबानी Do Worship of loard shiv in sawan month know saptahik rashifal weekly horoscope luckiest rashi zodiac signs predictions इस सप्ताह इस राशि वाले शिव की कृपा पाने में रहेंगे सबसे आगे, बुध, शुक्र और सूर्य की भी रहेगी मेहरबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/ea02b81710d25be843acb4394ed393fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Shiv Puja and Weekly Horoscope: ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध का राशि परिवर्तन हो चुका है, अब वे सिंह राशि में विराजमान है. सिंह राशि में, मंगल और शुक्र पहले से ही विराजमान हैं. इसके साथ ही सावन मास भी चल रहा है, सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस मास में भगवान शिव, माता पार्वती व उनके परिवार की पूजा बहुत ही फलदायी होती है.
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इन राशि वालों पर महादेव के साथ ही बुध, शुक्र और सूर्य देव की भी विशेष अनुकंपा रहेगी. इस लिए 9 से 15 अगस्त वाला सप्ताह इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. आइये जानें.
मेष राशि: यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर परिवार में धार्मिक कार्य/अनुष्ठान के योग हैं. संतान सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा, परंतु स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. मन शांति व प्रसन्न रहेगा. माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन मिलने की संभावना है. उच्च शिक्षा एवं शोध आदि कार्यों में लगे लोगों के लिए यह सप्ताह वरदान साबित होगा.
वृष राशि: भवन सुख में वृद्धि होगी, माता-पिता व संतान का सहयोग सुखदायी होगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं, लेकिन धन खर्च हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा. घर में धार्मिक कार्य होने के योग हैं.
सिंह राशि: परिवार में जिम्मेदारी के साथ मान-सम्मान व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. माता से धन मिल सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी. स्थान परिवर्तन का योग है.
तुला राशि: संचित धन में वृद्धि के योग हैं, जिससे आर्थिक क्षेत्र मजबूत होगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के भी योग बने हैं. मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा. नौकरी आदि के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है. मित्रों का सहयोग रहेगा. शैक्षिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह सुखद परिणाम लायेगा.
मकर राशि: भवन या संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. माता से धन मिलने के भी योग है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्य क्षेत्र में परिवर्तन और स्थान परिवर्तन की संभावना है. कार्यक्षेत्र पर परिश्रम की अधिकता रहेगी. वाहन सुख का विस्तार होगा. पारिवारिक व दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. संतान सुख में वृद्धि होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)