Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Election) में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराकर शानदार जीत दर्ज की. अब एक बार फिर से ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं.


ट्रंप की जीत के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण जैसे मजबूत नेतृत्व क्षमता, मुद्दों की सटीक पकड़, विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर एजेंडा सेट करने की क्षमता आदि के साथ ही ग्रहों की भी अहम भूमिका रही. कैसे आइये जानते हैं विस्तार से-


डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली- इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की जन्मकुंडली (Donald Trump Janam Kundli) में उनका जन्म 14 जून साल 1946 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर न्यूयॉर्क USA में हुआ है. उनकी कुंडली सिंह लग्न की बनती है. इस लग्न में जन्मे लोग आक्रामक स्वभाव के होने के साथ ही तेज-तर्रार भी होते हैं.


कुंडली के लग्न में मंगल, द्वितीय भाव में वक्री अवस्था में बृहस्पति, चतुर्थ भाव में चंद्रमा और केतु, दशम भाव में सूर्य और राहु, एकादश भाव में स्वराशि का बुध तो वहीं द्वादश भाव में शनि और शुक्र उपस्थित हैं.


राजनीति के लिए ट्रंप की कुंडली है मजबूत: राजनीति क्षेत्र में ट्रंप की कुंडली बहुत ही मजबूत है. इसका कारण है राहु ग्रह (Rahu). ज्योतिषाचार्य निखिल कुमार के अनुसार, राहु जब किसी दूसरे ग्रह के साथ या स्वयं किसी मित्र राशि में हो तो यह राजनीति दृष्टि के लिए मजबूत योग बनाता है और जिनकी कुंडली में ऐसे योग होते हैं उनकी राजनीति में गहरी रुचि भी होती है.


वर्तमान में ट्रंप की कुंडली के दशम भाव में राहु मौजूद है. राहु को लेकर ऐसा कहा जाता है कि- राहु जिसके दस में दुनिया उसके वश में. ऐसे में ट्रंप की कुंडली में राहु का दशम भाव में होना राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है, जोकि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में साफ देखने को मिला.


इस कारण आई कुछ दिक्कतें: ट्रंप की कुंडली में राहु दशम भाव यानि दसवें खाने में है, लेकिन राहु के साथ सूर्य (Surya) भी दशम भाव में है, जिससे सूर्य ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है. वहीं चतुर्थ भाव में चंद्रमा और केतु से चंद्र ग्रहण योग बन रहा है. ऐसी स्थिति में ग्रहों से अच्छे तो कुछ बुरे परिणाम भी मिलते हैं.


इस अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में ट्रंप को गोली लगी थी, जो उनके कान को छूकर निकल गई और ट्रंप बच गए. राष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला भी आसान नहीं था लेकिन वे इस कड़े मुकाबले में भी जीत गए. 


डोनाल्ड ट्रम्प की कुंडली में गुरु की महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा चल रही है. शुक्र हानि के बाहरवें घर में बैठे हैं और दशमांश कुंडली में वह विवाद के छठे भाव में बैठे हैं, अतः गुरु में शुक्र में शुक्र की विंशोत्तरी दशा में डोनाल्ड ट्रम्प अपने बयानों को लेकर देश-दुनिया में सुर्खियां में रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Dev Diwali 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर ही क्यों मनाते हैं देव दिवाली





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.