सपने में समुद्र और नदी का दिखना देता है ये शुभ और अशुभ संकेत, जानें क्या देखना देता है धनलाभ के संकेत
सपने व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ. स्वप्न शास्त्र में शुभ और अशुभ सपनों का वर्णन किया गया है. आइए जानें.
सपने व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर सचेक करते हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ. स्वप्न शास्त्र में शुभ और अशुभ सपनों का वर्णन किया गया है. मान्यता है कि अगर बुरा सपना आए तो वे सबको बता देना चाहिए. वहीं, अच्छे सपने का जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए. ऐसे ही आज हम बताने जा रहे हैं सपने में पानी का दिखना शुभ होता है या अशुभ. सपने में समुद्र, नदीं का पानी और साफ पानी दिखने का क्या है मतलब जानें.
समुद्र का पानी दिखना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में समुद्र का पानी दिखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. कहते हैं कि समुद्र का पानी खारा होता है. ऐसे में इसका दिखना अशुभ माना गया है. ऐसा दिखने पर व्यक्ति को भविष्य में सावधान रहना चाहिए. समुद्र का पानी दिखने से उस व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है. या धनहानि का सामना करना पड़ सकता है. समुद्र का पानी देखने लड़ाई होने की ओर भी इशारा करता है.
नदी का पानी दिखना- वहीं, स्वप्न शास्त्र के अनुसार नदी का पानी के दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. भविष्य में शुभ परिणाम की ओर इशारा करता है. सपने में नदी के दिखने से अधूरे सपने और सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इतना ही नहीं, किसी भी प्रकार का धन लाभ हो सकता है. कहीं यात्रा कर सकते हैं. या अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. वहीं, किसी से प्रेम संबंध बनने की भी संभावना है.
बारिश के पानी दिखना- कहते हैं कि सपने में बारिश के पानी का दिखना शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार बारिश का पानी दिखने से जल्द सफलता मिल सकती है. किसी पुराने मित्र या दोस्त से मुलाकात हो सकती है. व्यापार में धनलाभ हो सकता है. वहीं, ये सपना वाहन खरीदने का भी संकेत देता है.
साफ पानी दिखना- स्वप्न शास्त्र में साफ पानी दिखना भी शुभ माना गया है. अगर सपने में साफ पानी दिखाई देता है तो ये करियर में नए अवसर मिलने की ओर इशारा करता है. नौकरी में इंक्रीमेंट हो सकता है.किसी नई जॉब का ऑफर आ सकता है. यात्रा के योग बन रहे हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
छिपकली का शरीर के इस हिस्से पर गिरना माना जाता है शुभ, होता है जबरदस्त धन लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)