Dream Interpretation: सपने में दिखाई दे हाथी तो समझिए कि खुलने वाली है आपकी किस्मत
Dream Interpretation: स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में हाथी दिखाई देना बहुत शुभ माना जाता है. यह सपना घर में सुख-शांति आने का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र से जानते हैं कि सपने में हाथी देखने का अर्थ.
![Dream Interpretation: सपने में दिखाई दे हाथी तो समझिए कि खुलने वाली है आपकी किस्मत Dream Interpretation Swapna Shasta If you see an elephant in your dream then your luck has opened Dream Interpretation: सपने में दिखाई दे हाथी तो समझिए कि खुलने वाली है आपकी किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/8f0827fafe626d354f69d8ed71fb53651659095897_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dream Interpretation, Swapna Shastra: नींद और सपने में गहरा नाता है. रात में सोते समय ज्यादातर लोगों को सपने आते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ सपनों का तजुर्बा खराब होेता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. सपने में दिखाई देने वाली हर चीज का आपके जीवन से संबंध जरूर होता है. सपने में जो भी कुछ दिखाई देता है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार उसके अपने मायने हैं.
अगर आपको सपने में हाथी दिखाई देता है तो इसका भी एक खास मतलब है. हाथी को ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. हाथी का सपना देखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में सुख-शांति आने का सूचक माना जाता है. स्वप्न शास्त्र से जानते हैं कि सपने में हाथी देखने का क्या मतलब होता है.
सुख समृद्धि का संकेत देता है हाथी
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी देखना बहुत शुभ बताया गया है. हाथी प्रतिष्ठा ,मान-सम्मान और ऐश्वर्य का प्रतीक है. सपने में हाथी दिखाई देने का अर्थ है कि आपको जल्द ही मान-सम्मान का लाभ होने वाला है. अगर आप सपने में खुद को हाथी पर सवार देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको जल्दी तरक्की मिलने वाली है. खासतौर से सपने में अगर ऐरावत हाथी दिखाई दे तो यह किसी बड़ी उपलब्धि का सूचक माना जाता है. इस उपलब्धि की वजह से समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा और आपके वैभव में वृद्धि होगी. वहीं सपने में हाथी-हथिनी का जोड़ा दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि दांपत्य जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
धन लाभ का सूचक हाथी
हाथी को धन लाभ का सूचक माना जाता है. हाथी माता लक्ष्मी के पसंदीदा प्राणी में से एक है. अगर कोई गर्भवती महिला अपने सपने में हाथी देखती है तो ये एक भाग्यशाली संतान होने का सूचक समझा जाता है. मस्त झूमते हुए हाथी का सपना देखने का मतलब है कि आपको जल्द अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है. सपने में हाथियों का झुंड दिखाई देना आकस्मिक धन लाभ का संकेत देता है. स्वप्न में खड़ा हाथी देखने का मतलब है कि आपके कार्य में कोई बाधा आ सकती है और मुसीबत के वक्त आप अकेले हो सकते हैं.
Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कब 30 या 31 अगस्त, जानें रक्षाबंधन की सही डेट, टाइम और शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)