प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते सपना देखना कराए व्यवसाय में उन्नति, सपने देते हैं प्रमोशन का नोटिफिकेशन
Dream Interpretation : सपना एक संकेत हे जो ईश्वर के द्वारा हमारे शुभ कर्मों के फल स्वरूप प्राप्त होते हैं, इन्हें समझकर हम भविष्य में अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.
Dream Interpretation : करियर में उतार चढ़ाव बना रहता है, वहीं कुछ सपने निराशाजनक भविष्य की संदेश देते हैं तो कुछ सपने सुनहरे भविष्य की शुभ सूचना दिया करते हैं. यहां कुछ ऐसे सपनों के बारे में जानकारी देंगे जो इस बात की सूचना दे रहे हैं, कि आने वाला कल सौभाग्य, समृद्धि एवं शुभ सूचना का संकेत करता है. यह संकेत ईश्वर के द्वारा हमारे शुभ कर्मों के फल स्वरूप प्राप्त होते हैं, इन्हें समझकर हम भविष्य में अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.
- कोई व्यक्ति सपने में अपने आपको किसी उच्च सामाजिक या राजनैतिक स्थान के लिये चुनाव प्रचार में सम्मिलित होते देखे तो वह उच्च स्थान प्राप्त करने में सफल होता है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति की वसीयत लिखे तो अप्रत्याशित रूप से धन प्राप्त होता है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति स्वयं को माला पिरोते हुए देखे तो उसे निकट भविष्य में बहुत धन प्राप्त होता है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति स्वयं को पेट दर्द की पीड़ा देखे तो उसे स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है.
- कोई व्यक्ति स्वप्न में कीमती वस्तुओं से सजा हुआ शयन कक्ष देखे तो निकट भविष्य में अप्रत्याशित रूप से उसके भाग्य में वृद्धि होती है.
- स्वप्न में यदि कोई अपनी आंखों में खुजली कर रहा हो तो यह आर्थिक रूप से बहुत लाभ होता है.
- स्वप्न में किसी व्यक्ति को कोई फ्लावर बुके भेंट दें, तो स्वप्न देखने वाले को संपत्ति से लाभ होने की प्रबल संभावनाएं रहती है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति किसी वाद्य यंत्र का मधुर स्वर सुने तो उसे आर्थिक लाभ का शुभ समाचार प्राप्त होता है.
- स्वप्न में व्यक्ति देखे कि उस पर मुकदमा चल रहा है और उसमें जज उसे बरी कर दे तो उसे बहुत धन सम्पत्ति बिना प्रयासों के प्राप्त होती है.
- कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी हरे-भरे मैदान में पशुओं को चरते देखे तो उसका भविष्य सौभाग्यपूर्ण होता है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति किसी सुन्दर स्त्री को सुन्दर ईयररिंग पहने देखें, तो उसे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति किसी लड़ाई या प्रतियोगिता में स्वयं को विजयी देखें, तो उसकी सब कठिनाइयाँ दूर हो जाती हैं.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति स्वयं को उस ऊंचाई तक पहुंचते देखें, जहां वह चढ़ना चाहता था तो उसकी बाधाएं एवं कठिनाइयाँ दूर हो जाएंगी.
- स्वप्न में अपने आपको कोई पुराना या फटा कोट पहने देखना, साहित्यिक क्षेत्र में सफलता का परिचायक है.
- कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि एक शानदार दावत में वह अतिथियों में सम्मिलित है तो उसे शीघ्र ही किसी उच्चाधिकारी के द्वारा एक धनदायक और सम्मान का पद प्राप्त होगा.
- कोई स्वप्न में अपनी योजनाओं को विफल होता देखे तो विपरीत फल प्राप्त होगा. इसी प्रकार यदि स्वप्न में कोई अपने आप को अपमानित होते देखे तो उसे मान-सम्मान प्राप्त होगा.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति देखे कि उसकी किसी प्रेतात्मा से मैत्री है, तो अपने उद्योग या व्यवसाय में उसे मान-सम्मान और धन-लाभ प्राप्त होगा .
- स्वप्न में उड़ते हुए पक्षी दिखाई दे तो यह समृद्धि के सूचक हैं.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति स्वयं को पुस्तक पढ़ते हुए देखें, तो उसे सम्मान प्राप्त होता है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति हाथी या हाथियों के समूहों को देखे तो उस व्यक्ति को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है, व्यवसाय में लाभ एवं संपत्ति बढ़ती है.
- सपने में कोई महात्मा या साधु स्वभाव का वृद्ध व्यक्ति मार्गदर्शन करता दिखाई दें, तो मान-सम्मान और धन-संपत्ति प्राप्त होती है.
- जो व्यक्ति सपने में गिद्ध देखे वह सौभाग्य का प्रतीक होता है.
- सपने में कोई व्यक्ति स्वयं को सिंहासन पर बैठे देखें या अपने आपको मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति पद की शपथ लेते देखें तो उसकी भेंट किसी उच्च पदाधिकारी या उच्च स्थिति के उद्योगपति से होगी, जिसकी सहायता से उसके व्यवसाय में उन्नति होगा.
- सपने में कोई व्यक्ति वस्त्रों लगे चमकते बटन या वस्तु देखे तो उसे अपने करियर में सफलता प्राप्त होती है.
- स्वप्न में कोई व्यक्ति अपने आप को नए जूते पहने देखते हैं तो उसे व्यापार में लाभ होने का संकेत है.
- स्वप्न में पौधा, वृक्षों या खिले हुए फूलों की भरी झाड़ियाँ देखें तो उसके व्यापार में लाभदायक सौदे का समाचार प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है