व्यक्ति की ये आदतें खड़ी कर देती हैं ढ़ेरों परेशानियां, शनि-राहु भी देने लगते हैं अशुभ परिणाम, समय रहते कर लें सुधार
व्यक्ति की आदतें उनके ग्रह को प्रभावित करती हैं. रोजाना जीवन में की कई गलतियां व्यक्ति के ग्रह को प्रभावित करते हैं, जिस कारण ग्रहों का शुभ या अशुभ प्रभाव व्यक्ति के लाइफस्टाइल पर पड़ता है.
![व्यक्ति की ये आदतें खड़ी कर देती हैं ढ़ेरों परेशानियां, शनि-राहु भी देने लगते हैं अशुभ परिणाम, समय रहते कर लें सुधार due to these bad habits misfortne starts increasing timely change these habits व्यक्ति की ये आदतें खड़ी कर देती हैं ढ़ेरों परेशानियां, शनि-राहु भी देने लगते हैं अशुभ परिणाम, समय रहते कर लें सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/1b41c264102431eb9372c0e1822a595d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की आदतें उनके ग्रह को प्रभावित करती हैं. रोजाना जीवन में की कई गलतियां व्यक्ति के ग्रह को प्रभावित करते हैं, जिस कारण ग्रहों का शुभ या अशुभ प्रभाव व्यक्ति के लाइफस्टाइल पर पड़ता है. आइए जानते हैं इन गलतियों के कारण कौन सा ग्रह प्रभावित होता है और व्यक्ति को उल्टा फल देता है.
दुर्भाग्य को न्यौता देती हैं ये आदतें
- ज्योतिषीयों का कहना है कि कुछ व्यक्ति चलते समय पैरों को घसीट कर चलते हैं और आवाज करते हैं, जो कि एक बुरी आदत है. व्यक्ति की ये बुरी आदत कुंडली के राहु और शनि को प्रभावित करती है और जीवन में अशुभ फल मिलते हैं.
- खाना खाने के बाद अपने झूठे बर्तनों को उसी जगह छोड़कर उठ जाना भी बुरी आदतों में आता है. कहते हैं कि ऐसा करने वालों को कठिन परिश्रम के बाद भी संतोषजनक फल नहीं मिलता. ऐसा भी माना जाता है कि बर्तनों को सही जगह रखने पर चंद्र और शनि दोष दूर हो जाते हैं.
- घर के मंदिर में पूजन से पहले साफ सफाई न करना भी एक बुरी आदत है. मान्यता है कि पूजा से पहले मंदिर को साफ रखने से सभी नौ ग्रहों के साथ-साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है.
- मान्यता है कि नहाने के बाद बाथरूम गंदा छोड़ने से भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है. और कुंडली का चंद्रमा अशुभ फल देता है. फर्श पर फैले पानी को भी साफ कर देना उत्तम रहता है.
- कहते है कि बिना किसी वजह देर रात तक जगने से चंद्रमा अशुभ फल देता है. और ये वजह मानसिक तनाव का कारण बनती है.
- किचन को व्यवस्थित न रखने से मंगल दोष लगता है. और इससे घर में कलह और अशांति बढ़ने लगती है. इतना ही नहीं, घर की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)