Durga Visarjan 2024: दुर्गा विसर्जन कब है ? डेट, मुहूर्त, इसी दिन है दशहरा
Durga Visarjan 2024: शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. माता की 9 दिन पूजा के बाद दुर्गा विसर्जन किया जाता है. इस साल 2024 नवरात्रि में दुर्गा विसर्जन की डेट, मुहूर्त यहां जानें.
Durga Visarjan 2024: देशभर में 9 दिन तक शारदीय नवरात्रि (Shardiya navratri) का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापित (Navratri ghatsthapana कर मां दुर्गा का आव्हान करते हैं. देवी दुर्गा (Durga ji) अपने भक्तों के बीच नौ दिन तक रहकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं, माता की पूजा से जीवन से सभी तरह की समस्याएं और नकारात्मकता दूर होती है.
फिर विजयदशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर माता को विदाई दी जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है, जानें दुर्गा विसर्जन कब किया जाएगा, डेट और मुहूर्त.
दुर्गा विसर्जन 2024 डेट (Durga Visarjan 2024 Date)
दुर्गा विसर्जन 12 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. इस दिन माता को विदा किया जाएगा. जिस तरह नवरात्रि में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. उसी तरह दुर्गा विसर्जन भी शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए.
दुर्गा विसर्जन 2024 मुहूर्त (Durga Visarjan 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर इसका समापन होगा.
दुर्गा विसर्जन मुहूर्त - दोपहर 01.17 - दोपहर 03.35 (12 अक्टूबर)
- श्रवण नक्षत्र प्रारम्भ - 12 अक्टूबर 2024, सुबह 05:25
- श्रवण नक्षत्र समाप्त - 13 अक्टूबर 2024, सुबह 04:27
नोट: श्रवण नक्षत्र और दशमी तिथि दोनों एक साथ अपराह्न के समय होते हैं, तो दुर्गा विसर्जन के लिए अपराह्न काल को प्रातःकाल से अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.
दुर्गा विसर्जन का महत्व (Durga Visarjan significance)
विसर्जन का अर्थ होता है पूर्णता, जीवन की पूर्णता, आध्यात्मिक ज्ञान, या फिर प्रकृति। जब कोई भी कार्य अपनी पूर्णता प्राप्त कर लेता है तो सनातन धर्म के अनुसार उसका विसर्जन कर दिया जाना चाहिए या यूं कहिए उसका विसर्जन करना अनिवार्य होता है.
Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में नजर आएं 4 संकेत तो समझिए मां दुर्गा हैं बेहद प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.