(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dussehra 2021 Muhurat: दशहरा पर रावण दहन का मुहूर्त, जानें कीर्ति प्रदान करने वाली विजयादशमी का पूजा मुहूर्त
Dussehra 2021 Muhurat: दहशरा के पावन अवसर पर लंकापति रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है. आइए जानें कीर्ति प्रदान करने वाली दशहरा पूजा और रावण दहन के शुभ मुहूर्त.
Dussehra 2021 Muhurat: आज 15 अक्टूबर के दिन शुक्रवार को पूरे देश में दशहरा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दशहरा को विजय दशमी भी कहते हैं. विजय दशमी का पर्व असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है.
दशहरा 2021 पूजा शुभ मुहूर्त
धर्म शास्त्रों के अनुसार, विजयादशमी के दिन दशहरा का पूजन दोपहर बाद किए जाने का विधान है. इस साल विजयादशमी के दिन आप दिन में दोपहर के 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर बाद 01 बजकर 25 मिनट तक दशहरा पूजा कर सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ मुहूर्त में दशहरा पूजा कीर्ति प्रदान करने वाली होती है. इससे चारों तरफ आपके विजय की कीर्ति का डंका बजेगा.
विजय दशमी 2021 शस्त्र पूजा मुहूर्त
शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में करने का विधान है. विजयदशमी पर यह मुहूर्त दोपहर बाद 02:02 बजे से 02:48 बजे तक है. इसलिए इस शुभ मुहूर्त में आप शस्त्र पूजा कर सकते हैं.
दशहरा पर रावण दहन 2021 मुहूर्त
आज दशहरा पूजा के बाद रावण के साथ –साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन करने की परंपरा है. आज रावण दहन का मुहूर्त शाम को 07 बजकर 26 मिनट से रात 09 बजकर 22 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में रावण दहन कीर्ति प्रदान करने वाली होगी.
यह भी पढ़ें:-