Dussehra 2021: हिंदू पंचाग (Hindu Calander) के अनुसार अश्विन मास (Ashwin Month) के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजय दशमी(Vijay Dashmi) का पर्व मनाया जाता है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है और 9 दिवसीय नवरात्रि के बाद 10वें दिन विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नवरात्रि का समापन होता है. इस बार 15 अक्टूबर के दिन विजय दशमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन रावण और महिषासुर का वध हुआ था, इसके बाद से ही आज के दिन ये पर्व मनाने की परंपरा है. ये धर्म हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस दिन विजय मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य हमेशा लाभदायक होता है.
वास्तु शास्त्र में भी दशहरा (Vastu Tips For Dussehra 2021) के दिन को काफी शुभ माना गया है. कहते हैं कि अगर इस दिन कुछ खास उपाय आजमा लिए जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही सफलता के मार्ग खुल जाते हैं. आइए जानते हैं विजय दशमी के दिन वास्तु शास्त्र के अनुसार क्या उपाय (Remedy For Dussehra) किए जा सकते हैं.
1. मान्यता है कि विजय दशमी के दिन विजय मुहूर्त में अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है. कहते हैं कि ऐसा करने से शत्रु पर विजय सुनिश्चित है.
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार दशहरा के दिन घर के ईशान कोण मतलब उत्तर-पूर्व दिशा में रोली, कुमकुम या लाल रंग के फूलों से रंगोली बनाना शुभ होता है. कहते हैं कि घर के कोने में अष्टकमल या रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन सपंदा आती है.
3. कहते हैं कि विजय दशमी के दिन शमी के पेड़ का पूजन भी विशेष महत्व रखता है. इस दिन पूजन में शमी के पत्ते अर्पित करने से आर्थिक लाभ होता है. इतना ही नहीं, शमी के पेड़ की मिट्टी पूजा स्थान पर रखने से घर में बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है.
4. वास्तु के अनुसार शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं. सफलता का मार्ग खुलता है.
5. कहते हैं कि इस दिन नीलकण्ठ पक्षी का दर्शन करना शुभ होता है. ऐसा होने से सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं.
6. घर में से नकारात्मकता और बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए दशहरा के दिन रावण दहन की राख को सरसों के तेल में मिलाकर घर की हर दिशा में छिड़कने से लाभ होगा.
7- दशहरा के दिन पान खाना भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन पान खाने से दांपत्य जीवन में सौभाग्य आता है और सुख शांति बनी रहती है.
Dussehra 2021 Date: कब है दशहरा? जानें तिथि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
Festival 2021: दशहरा और दिवाली का पर्व कब है? जानें डेट और पूजा का सही मुहूर्त