Dussehra 2021 Ke Upay: हिंदी पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 2021 की महानवमी 14 अक्टूबर को है. इसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार पड़ रहा है. यदि आप दुःख- तकलीफ और विरोधियों से परेशान हैं या अन्य किसी प्रकार की समस्याएं हैं तो इस दशहरा को ये आसान से उपाय जरूर करें. इन समस्यों से राहत मिल सकती है.
करें ये उपाय
- नौकरी या व्यवसाय में अगर सफलता न मिल रही हो तो दशहरा के दिन आदि शक्ति माता दुर्गा की पूजा के दौरान ऊं विजयायै नम:’ मंत्र के जाप के साथ 10 प्रकार के फलों का भोग लगाएं. उसके बाद उस फल को गरीब लोगों में बांट दें. मान्यता है कि ऐसा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
- यदि आप किसी कानूनी विवाद में फंसे है और उससे निजात पाना चाहते हैं, तो दशहरा के दिन सुबह हनुमान जी को गुड़ और चना के साथ शाम को लड्डू का भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी.
- रात में सोते वक्त बुरे सपने आ रहे हैं, तो दशहरा के दिन मां काली को स्मरण करते हुए उन्हें काला तिल अर्पित करें. तथा भूलचूक के लिए क्षमा मांगे. मान्यता है कि ऐसा करने से बुरे सपनों से निजात मिलेगी और स्वर्ग की प्राप्ति होगी.
- यदि आप आर्थिक समस्या से जूझ रहें हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो आपको दशहरे के दिन दोपहर के समय में घर के ईशान कोण पर कुमकुम, चंदन और फूलों से अष्टदल कमल की आकृति बनाएं. इसके बाद देवी जया और विजया का ध्यान करते हुए उनकी विधि विधान से पूजा करें. इसके बाद शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. अब शमी के पेड़ के पास की मिट्टी को घर के कोने में रखें. मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्या दूर होगी.
यह भी पढ़ें:-