Vijayadashami Puja 2021: राशि के अनुसार इस तरह करें विजयदशमी की पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता
Vijayadashami Puja 2021: आज दशहरा के शुभ अवसर पर अपनी राशि के अनुसार पूजा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलने की मान्यता है. आइए जानें कैसे करें राशि के अनुसार विजयदशमी पूजा?
Vijayadashami Puja 2021: हिंदू धर्म में विजय दशमी का विशेष महत्व है. इसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. विजयादशमी का पर्व शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के तुरंत बाद दशमी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा ने दशमी तिथि को असुरों के राजा महिषासुर का वध किया था. यह भी मान्यता है कि इस दिन दशहरा पर शुभ मुहूर्त में पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. यदि भक्त अपनी राशि के अनुसार दशहरा की पूजा करें तो उन्हें उत्तम लाभ की प्राप्त होगी.
राशि के अनुसार ऐसे करें दशहरा पूजा
मेष राशि : मेष राशि के जातकों को भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. पूजा के दौरान ‘ऊं रामभद्राय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
वृषभ राशि : इस राशि वालों को इस दिन भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें और पूजा में ‘ऊं आञ्जनेयाय नम:’ का जाप करें.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक दशहरा पूजा के दौरान भगवान श्रीराम को बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं. भगवान उनकी सारी मनोकामना पूरा करेंगे.
कर्क राशि : इस राशि के जातकों को दशहरा की पूजा में भगवान राम और माता सीता को मीठे पान का भोग लगाना चाहिए. अति शुभ लाभकारी होता है.
सिंह राशि : सिंह राशि वाले विजयदशमी पर ‘ऊं जनार्दनाय नम:’ मंत्र से भगवान श्री राम का करें.
कन्या राशि : इस राशि के जातक दशहरे की पूजा पर भगवान हनुमान जी की पूजा ‘ऊं शर्वाय नम:’ मंत्र के साथ करें.
तुला राशि : तुला राशि के लोग विजय दशमी के दिन भगवान श्रीराम को शहद अर्पित करें.
वृश्चिक राशि : विजयादशमी के दिन हनुमान जी को पूजा में चमेली का तेल अर्पित करें.
धनु राशि : इस राशि के जातक दशहरा की पूजा में तुलसी दल अर्पित करें और ‘ऊं दान्ताय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मकर राशि : विजयादशमी पर भगवान राम और माता सीता को पूजा के दौरान मौली अर्पित करें.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातक दशहरे के दिन ‘ऊं वायुपुत्राय नम:’ का जाप करें. शुभ लाभ होगा.
मीन राशि : मीन राशि के जातक दशहरा के राम दरबार में मेहंदी चढ़ाएं. लाभकारी सिद्ध होगा.
यह भी पढ़ें:-