Dwijapriya Chaturthi 2022 Upay: आज द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करे लें ये उपाय, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद
Sankashti Chaturthi Upay: हर माह की चतुर्थी तिथि को गणपति की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी कहते हैं. जानें चतुर्थी के उपाय.
![Dwijapriya Chaturthi 2022 Upay: आज द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करे लें ये उपाय, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद dwijapriya sankashti chaturthi 2022 remedies to get ganpati blessings Dwijapriya Chaturthi 2022 Upay: आज द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर करे लें ये उपाय, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/6d9f6cacb6deb3e790f11ffac0936a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sankashti Chaturthi Upay: हर माह की चतुर्थी तिथि को गणपति की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. वहीं, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी कहते हैं. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को द्विजप्रिय चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. आज फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि है. गणपति की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश जी की पूजा माता गौरी के साथ करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.गणेश जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है. आज के दिन कुछ उपाय करने से गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानें इन उपायों के बारे में.
द्विजप्रिय संकष्टी के दिन करें ये उपाय (Dwijapriya Sankashti Chaturthi Upay 2022)
- ज्योतिष अनुसार इस दिन दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन गरीबों और जरुरतमंदों को वस्त्र, भोजन, अनाज आदि का दान करें.
- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन जीवन की समस्त बाधाओं और चुनौतियों से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है.
- मान्यता है कि भगवान गणेश जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा आदि करने से जीवन में समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- कहते हैं कि आज के दिन भगवान गणेश को दूर्वा (हरि घास) अर्पित करने से लाभ होता है.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी के मंदिर में भगवान को गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणेश जी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं.
- करियर या बिजनेस में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होगा.
- जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आज गाय को हरा चारा खिलाएं.
- चतुर्थी के दिन गणेश मंदिर में दूर्वा की ग्यारह गांठें चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. और बुध दोष समाप्त हो जाते हैं.
- कहते हैं कि सुबह के समय श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप करने से बुध दोष खत्म होता है.
- इस दिन हरा रंग धारण करने से जीवन में समृद्धि प्राप्त करने में मदद मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Sunday Upay: सोए भाग्य को जगाने के लिए रविवार के दिन कर लें ये उपाय, किस्मत बदलते नहीं लगेगी देर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)