Frank Hoogerbeets Prediction, Pakistan Afghanistan India Earthquake: 22 मार्च की रात अफगानिस्तान, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत का माहौल था. अफगानिस्तान में सबसे तेज भूकंप के झटके महसूस हुए, क्योंकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद था. भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई गई है. भारत के भी उत्तरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.


भूकंप के झटके इतने तेज थे कि चारों ओर फिलहाल भूकंप की ही चर्चा है. लेकिन इस बीच  फ्रैंक हूगरबीट्स भी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.  फ्रैंक हूगरबीट्स तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भी चर्चा में थे. इसका कारण यह था कि, फ्रैंक हूगरबीट्स ने तुर्किए में आने वाले भूकंप की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान को लेकर भूकंप भी भविष्यवाणी की थी, जोकि तुर्किए की तरह सच साबित हुई.



कौन हैं फ्रैंक हूगरबीट्स


फ्रैंक हूगरबीट्स नीदरलैंड के रहने वाले हैं. वह सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे यानी SSGEOS के लिए काम करते हैं. हूगरबीट्स खुद को भूकंपीय शोधकर्ता (Seismic Researcher) बताते हैं. 


भारत-अफगानिस्तान को लेकर  फ्रैंक हूगरबीट्स ने क्या कहा था?


फ्रैंक हूगरबीट्स ने वीडियो में यह दावा किया था कि, तुर्किए के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में भी बड़ा भूकंप आ सकता है. फ्रैंक ने यह भी कहा था कि, भूकंप हिंद महासागर क्षेत्र पर यानी भारत-पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के आसपास के कई इलाकों में आ सकता है, जोकि बिल्कुल सच साबित हुई. हालांकि अबतक इस भूकंप से बहुत ज्यादा जान-माल की हानि की खबरें सामने नहीं आई है. 


हूगरबीट्स ने जब-जब बोला तब-तब आया भूकंप



  • 2019 में असम और अरुणांचल प्रदेश में आए भूकंप की भविष्यवाणी भी फ्रैंक हूगरबीट्स ने पहले करते हुए इस भूंकप के बारे में लोगों को आगाह किया था.

  • साल 2019 में ही उन्होंने 8 जुलाई से 11 जुलाई के बीच ईराक और ईरान बॉर्डर पर भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी. यह भविष्यवाणी भी सच साबित हुई और 8 जुलाई को वहां भूकंप आया था.

  • फ्रैंक हूगरबीट्स ने कैलीफॉर्निया में आने वाले भूकंप के लिए भी बताया था. उन्होंने जापान और नेपाल भूकंप के लिए भी पहले ही बता दिया था.

  • इसी साल फरवरी महीने में तुर्किए में आने वाले भूकंप की भविष्यवाणी भी हूगरबीट्स ने पहले ही कर दी थी.

  • तुर्किए के बाद हूगरबीट्स ने कहा था कि, इसके बाद अब हिंद महासागर क्षेत्र पर यानी भारत-पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के आसपास के कई इलाकों में भूकंप आ सकता है, जोकि 22 मार्च 2023 को सच साबित हुई.


ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Samagri: चैत्र नवरात्रि में इन चीजों के बिना अधूरी है दुर्गा पूजा, जानें घटस्थापना और पूजन सामग्री की लिस्ट



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.