Easter Sunday 2024: ईसाई धर्म में ईस्टर का बहुत महत्व है. इस दिन को गुड फ्राइडे के तीन दिन के बाद मनाया जाता  है.साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च के दिन पड़ रहा है. अक्सर ईस्टर अप्रैल के महीने में पड़ता है. लेकिन साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च को मनाया जाएगा.


रविवार के दिन पड़ने की वजह से इस दिन को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है. हर साल गुड फ्राइडे और ईस्टर की तारीख एक नहीं रहती बदलती रहती है. हर साल वसंत विषुव के आधार पर ईस्टर की तारीख तय होती है.


साल 2024 में वसंत विषुव (Spring Equinox) 19 मार्च को पड़ा था. इसीलिए 19 के बाद पड़ने वाली पहली पूर्णिमा 25 मार्च होली के दिन थी. इसके अगले रविवार यानी 31 मार्च, 2024 को ईस्टर संडे मनाया जाएगा.


ईस्टर ईसाई धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस दिन प्रभु यीशु पुनर्जीवित हो गए थे. गुड फ्राइडे के दिन उनको सूली पर चढ़ाया गया था, वहीं 3 दिन के बाद ईस्टर के दिन वह वापस पुनर्जीवित हो गए थे. इसीलिए इस दिन को प्रभु यीशु की याद में मनाया जाता है.


ईस्टर संडे पर क्या किया जाता है? (Easter Sunday 2024)



  • इस दिन ईसाई धर्म के लोग एकत्रित होकर चर्च जाते हैं और विशेष प्रार्थना करते हैं.

  • इस दिन की एक दूसरे को बधाई देते हैं.

  • चर्च में इस दिन प्रभु यीशु की याद में मोमबत्तियां जलाई जाती है.

  • चर्च में बाइबिल पढ़ी जाती है.

  • एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं.

  • इस दिन अंडों को लोग अलग-अलग तरह से सजाते हैं और अंडे को उमंग का प्रतीक माना जाता है.


इस दिन प्रभु यीशु के विचारों पर लोग चर्चा करते हैं और इस दिन को जश्न के रूप में मनाते हैं.ईसाई धर्म में ईस्टर संडे खुशी का दिन होता है. इस दिन लोग प्रभु यीशु को याद करते हैं और चर्च जाते हैं. ईस्टर संडे को प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है.


Good Friday 2024 Date: मार्च में गुड फ्राइडे कब, जानें इससे जुड़ी विशेष बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.