Eating Rules: खाने की थाली के चारों ओर क्यों छिड़कते हैं जल, जानें भोजन के नियम
Eating Rules: अक्सर आपके देखा होगा पंडित लोग या घर के बड़े खाना खाने से पहले अपनी थाली के चारों पानी का छिड़काव करते हैं, क्या वजह है ऐसा करने की, जानें खाने सी जुड़ी रोचक बातें.
Eating Rules: हमारे शास्त्रों में खाना खाने के नियमों के बारे में बताया गया है. ऐसा माना गया है कि खाना खाते समय जरुरी है नियमों का पालन करें. ऐसा माना गया है कि खाना खाने से पहले हमें अपने थाली के चारों तरफ जल छिड़कना चाहिए. खाने की थाली के चारों ओर जल छिड़कने का क्या कारण है. इस बारे में हम जानेंगे. इस काम को करने के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों वजह है.
खाने खाने से पहले थाली के चारों ओर जल छिड़कने का मतलब है भगवान के प्रति अपना अभार प्रकट करना. आज के समय में भी लोग ऐसा करते हैं. बहुत मात्रा में तो नहीं लेकिन आज भी लोग इस बात को मानते है. ऐसा माना जाता है जब हम ऐसा करते हैं तो थाली के पास पानी डाल के एक रेखा बना देते हैं जिससे नकारात्मकता हमारे पास नहीं आती.
खाना खाने से पहले जल छिड़काव जो किया जाता है उसका अर्थ है कि हम मां अन्नपूर्णा जिन्होंने हमें खाना दिया है हम उनको अपना ये आभार प्रकट कर रहें है, उन्होंने जो हमें ये भोजन दिया है उसके लिए हम आपका हाथ जोड़ का धन्यवाद करते हैं.
खाने की थाली के चारों ओर जो जल झिड़काव किया जाता है उसका वैज्ञानिक अर्थ माना जाए तो ये भी है कि आपके खाने के आस-पास जो कीड़े- छोटे जीव जन्तु हैं या जो छिपे हुए हैं जो हमें नहीं दिखाई देते वो पानी के छिड़काव से दूर चले जाते हैं. ऐसा करने से आपका भोजन शुद्ध रहता है, यानि ऐसा करना शुद्धता का प्रतीक भी माना गया है.
Panchak June 2023: जून में पंचक कब है? जानें पंचक की सही डेट, पंचक में इस काम को भूलकर भी ना करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.