Ramadan 2022: करीब 1 महीने से चल रहा अल्लाह की रहमत और बरकत का महीना रमजान आखिरी चरण में है. अब लोगों को चांद के दिखने का इंतजार है. चांद दिखने के साथ ही इस बार का रमजान ईद के साथ पूरा हो जाएगा. क्योंकि ईद चांद दिखने के आधार पर होती है, ऐसे में लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं. क्या भारत में ईद अरब देशों के एक बाद होगी या साथ में या फिर पहले. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब लोग जानना चाहते हैं. चलिए करते हैं इसी पर बात.
ईद कब, आज हो जाएगा साफ
ये सच है कि अरब देशों में रमजान भारत के मुकाबले एक दिन पहले से हो रहे हैं, लेकिन ईद की नमाज चांद देखकर होगी और कल पूरे भारत में चांद देखने का एहतिमाम (आयोजन) होगा और अगर चांद दिखता है तो सोमवार को ईद हो सकती है. यानी इसका सीधा मतलब है कि ये जरूरी नहीं है कि अरब देशों के एक दिन बाद ही भारत में ईद हो, लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अरब देशों के एक दिन दिन बाद ही भारत में ईद होती है. यानी अब स्पष्ट है कि भारत में ईद सोमवार को भी हो सकती है, लेकिन ज्यादा संभावना मंगलवार की है. ईद कब होगी, इसका एलान आज शाम को इफ्तार के बाद किया जाएगा.
क्या है रमजान का महत्व
रमजान का महीना 29 दिन या 30 दिन का होता है. अगर ईद सोमवार को होगी तो भारत में रमजान का महीना 29 दिन का होगा और अगर ईद मंगलवार को होगी तो भारत में भी रमजान का महीना 30 दिनों का होगा. अरब देशों में इस बार रमजान का महीना 30 दिनों का होगा. इस्लाम धर्म में मान्यता है कि रमजान में रहमत के दरवाजे खुल जाते हैं. इस महीने में की जाने वाली इबादतों का सवाब कई गुना बढ़ जाता है. रमजान के महीने को 10-10 दिन करके तीन हिस्सों में बांटते हैं और इसे अशरा कहते हैं. पहले अशरे में माना जाता है कि अल्लाह रहमत करते हैं. कहा जाता है कि दूसरे अशरे में गुनाहों की माफी होती है, जबकि तीसरा अशरा जहन्नम की आग से खुद को बचाने के लिए होता है.
ये भी पढ़ें
Loudspeaker in UP: बिना विवाद यूपी में हट रहे मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर, राज ठाकरे ने भी की योगी आदित्यनाथ की तारीफ