Eid Mubarak Wishes 2024: ईद इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है, जिसे रमजान खत्म होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. रमजान के पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं और रमजान की समाप्ति के साथ ही रोजा भी खत्म हो जाता है. इसलिए ईद को रमजान के अंत का भी प्रतीक माना जाता है.


भारत में इस साल ईद गुरुवार, 11 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. ईद-उल-फितर खुशियों का त्योहार है, इसलिए इसे लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं और कई दिन पहले से ही सभी इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. ईद के दिन सुबह लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, फितरा निकालते हैं, मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी जाती है, घर-घर मीठी सेवईंया बनती है, लोग आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और बड़े अपने से छोटे को ईदी देते हैं.


ईद के इस खास मौके पर आप भी अपनों को इसकी बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेशों को भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. यहां देखिए ईद-उल-फितर की बधाई संदेश, इमेज, मैसेज, शायरी और वाट्सऐप स्टेटस.. (Eid Mumbarak 2024 Wishes in Hindi)-


आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है .




रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है, 
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है, 
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है. 
आपको और आपके परिवार को ईद की शुभकामनाएं..




मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी ईद-अल-फितर आपके लिए.
ईद मुबारक 2024!!




ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देता है इंसान में दूरिया,
ईद है खुदा का एक नया तबरोक,
इसलिए कहते हैं सब ईद मुबारक...




आओ गले मिलें कि आज ईद का दिन है,
मुसर्रतों मुस्कुराहटों दीद का दिन है,
गिले भुलाएं दिलों को साफ अब कर लें,
रंजिशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है.
ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद..




हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2024




तमन्ना आपकी सारी पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी सारी दुआ कबूल हो जाए.
ईद-उल-फितर 2024 की मुबारकबाद !!




ये भी पढ़ें: Eid 2024 Prayer Timing: 11 अप्रैल को भारत में ईद-उल-फितर, जानिए आपके शहर में क्या ईद की नमाज का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.