Ekadashi 2023: हिंदू धर्म जिस तरह नागों में शेषनाग, पक्षियों में गरूड़ और यज्ञों में अश्वमेध है, उसी तरह सब व्रतों में एकादशी को सबसे अहम और महत्वपूर्ण माना गया है. साल में 24 एकादशी आती है. हर माह में दो बार एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत किया जाता है. ये तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. हर एकादशी तिथि का अपना महत्व होता है. साल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं.
अगले साल अधिक मास आएगा. ऐसे में साल 2023 में 26 एकादशी होंगी. हिंदू कैलेंडर में हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह प्रकट होता है, जिसे अधिकमास कहा जाता है. इसे मल मास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. आइए जानते हैं अगले साल की एकादशी की लिस्ट और डेट.
एकादशी व्रत महत्व
एकादशी जगत के पालनहार भगवान विष्णु की प्रिय तिथि है. पुराणों के अनुसार एकादशी व्रत करने वाला व्यक्ति कभी संकटों से नहीं घिरता. इस व्रत की महिमा स्वंय श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताई थी. एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को मोक्ष मिलता है, सर्व कार्य सिद्ध हो जाते हैं, दरिद्रता दूर होती है, अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता, शत्रुओं का नाश होता है, धन, ऐश्वर्य, कीर्ति, पितरों का आशीर्वाद मिलता है. खोया हुआ सबकुछ वापस मिल जाता है.
साल 2023 की एकादशी की तारीख
पौष माह
पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 2 जनवरी 2023
माघ माह
षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 जनवरी 2023
जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 फरवरी 2023
फाल्गुन माह
विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 फरवरी 2023
आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 3 मार्च 2023
चैत्र माह
पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 18 मार्च 2023
कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 अप्रैल 2023
वैशाख माह
बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 16 अप्रैल 2023
मोहिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 1 मई 2023
ज्येष्ठ माह
अपरा एकादसशी (कृष्ण पक्ष) - 15 मई 2023
निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 31 मई 2023
आषाढ़ माह
योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 14 जून 2023
देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 29 जून 2023
सावन माह
कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 13 जुलाई 2023
पुत्रदा एकादशी - 27 अगस्त 2023
अधिक माह
पद्मिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 29 जुलाई 2023
परम एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 12 अगस्त 2023
भाद्रपद माह
अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 10 सितंबर 2023
परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 25 सितंबर 2023
अश्विन माह
इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 10 अक्टूबर 2023
पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 25 अक्टूबर 2023
कार्तिक माह
रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 9 नवंबर 2023
देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 23 नवंबर 2023
मार्गशीर्ष माह
उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष) - 8 दिसंबर 2023
मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 22 दिसंबर 2023
Chanakya Niti: स्त्रियों की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज, हर कोई हो जाता है मुरीद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.