Ekadashi In October 2021: धार्मिक दृष्टि से अक्टूबर का महीना महत्वपूर्ण है. इस माह की एकादशी तिथियों का विशेष महत्व बताया गया है.अक्टूबर में एकादशी तिथि कब कब पड़ रही हैं, आइए जानते हैं.
इंदिरा एकादशी 2021 (Indira Ekadashi 2021 Date)
पंचांग के अनुसार 02 अक्टूबर 2021, शनिवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इंदिरा एकादशी का व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है.
इंदिरा एकादशी 202- शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ- 01 अक्टूबर 2021 को 11:03 पी एम
एकादशी तिथि समाप्त- 02 अक्टूबर 2021 को 11:10 पी एम
इंदिरा एकादशी पारण का समय- 03 अक्टूबर 2021 को 06:15 ए एम से 08:37 ए एम तक
इंदिरा एकादशी का महत्व
पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी व्रत पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. पितृ पक्ष यानि श्राद्ध का समापन 06 अक्टूबर 2021 को हो रहा है. 02 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी का व्रत है. पितृ पक्ष में इस एकादशी का व्रत रखने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. यह व्रत पापों से भी मुक्ति दिलाता है. इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.
पापांकुशा एकादशी 2021 (Papankusha Ekadashi 2021)
पंचांग के अनुसार 16 अक्टूबर 2021, शनिवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी की तिथि को पापांकुशा एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्टिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था.
पापांकुशा एकादशी व्रत मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक एकादशी तिथि का प्रारंभ 15 अक्टूबर शुक्रवार के दिन शाम 6 बजकर 05 मिनट से होगा. वहीं एकादशी की तिथि का समापन शनिवार की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा. एकादशी व्रत के पारण का समय 17 अक्टूबर 2021, रविवार को सुबह 6 बजकर 28 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक है.