Ashad 2021: आषाढ़ मास की एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. आषाढ़ मास में दो एकादशी की तिथियां है. इन तिथियों को अलग अलग नामों से जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक मास में दो एकादशी तिथि पड़ती हैं. एक मास में दो पक्ष होते हैं, कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष. हर पक्ष की एक एकादशी तिथि होती हैं. आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 05 जुलाई 2021, सोमवार को पड़ रही है. इस एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. 


योगिनी एकादशी का महत्व
मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत गंभीर रोगों से बचाता है. इस व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण करना चाहिए. योगिनी एकादशी का व्रत चर्म रोग, कुष्ठ रोग आदि से बचाता है. इसके साथ ही सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. योगिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पूजा के दौरान पीले रंग का प्रयोग करना शुभ माना गया है. भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है.


योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2021 Shubh Muhurat)



  • योगिनी एकादशी व्रत: 5 जुलाई, सोमवार

  • एकादशी तिथि का प्रारम्भ: 04 जुलाई 2021 को प्रात: 07 बजकर 55 मिनट से.

  • एकादशी तिथि का समापन: 05 जुलाई 2021 को रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर.


देवशयनी एकादशी 2021 (Devshayani Ekadashi 2021 Date)
पंचांग के अनुसार 20 जुलाई, मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी तिथि को सभी एकादशी में विशेष महत्व दिया गया है. इसी दिन से चातुर्मास आरंभ होते हैं. भगवान विष्णु इस दिन पाताल लोक में विश्राम के लिए प्रस्थान करते हैं. चार माह तक भगवान विष्णु शयन अवस्था में रहते हैं. 14 नवंबर 2021 को देवोत्थान एकादशी पर विष्णु भगवान विश्राम काल पूर्ण कर क्षिर सागर बाहर आते हैं. तब चातुर्मास का समापन होता है. 


देवशयनी एकादशी 2021, शुभ मुहूर्त (Devshayani Ekadashi Muhurat)



  • देवशयनी एकादशी व्रत: 20 जुलाई, 2021

  • एकादशी तिथि आरंभ: 19 जुलाई , 2021 को रात्रि 09 बजकर 59 मिनट.

  • एकादशी तिथि समाप्त: 20 जुलाई, 2021 को रात्रि 07 बजकर 17 मिनट.


यह भी पढ़ें
Chanakya Niti: सच्चा मित्र जीवन में तोहफे से कम नहीं होता है, इन बातों से दोस्ती होती है कमजोर, रखें ध्यान


Shani Dev: शनिवार को शनि देव को खुश करने के लिए इन चीजों का दान करें, शनि की दशा, साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान हैं, तो मिलेगा आराम