New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं हरी इलायची के ये टोटके, हर काम में मिलेगी सफलता
Elaichi Ke Upay: नए साल में अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं तो हरी इलायची के कुछ टोटके बहुत काम आ सकते हैं. हरी इलायची से जुड़े ये उपाय घर की दरिद्रता दूर भगाने का काम करते हैं.
![New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं हरी इलायची के ये टोटके, हर काम में मिलेगी सफलता elaichi ke totke try these tricks of cardamom in new year 2023 for happiness success and prosperity New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं हरी इलायची के ये टोटके, हर काम में मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/2b76d2a0029b725840625cd0be2189311670813871628343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elaichi Ke Upay: नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं. अगर आपकी कुंडली के ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं तो नए साल में आप ज्योतिष शास्त्र के कुछ असरदार टोटके आजमा सकते हैं. इनमें हरी इलायची से जुड़े उपाय बहुत असरदात माने जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी इलायची के ये उपाय ग्रहों को शांत और मजबूत करते हैं. छोटी सी इलायची ना केवल खाने में स्वाद और खुशबू बढ़ाती है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी इलायची के कुछ अचूक उपाय घर की दरिद्रता भगाने का काम करते हैं. ये टोटके काम में आ रही अड़चनों को भी दूर करते हैं. आइए जानते हैं कि नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप हरी इलायची का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं.
हरी इलायची के चमत्कारी टोटके
- कार्यों में अड़चन आ रही हो तो एक लोटा जल में दो इलायची डालकर इसे उबालें. जब यह उबल कर आधा हो जाए तो इसे बाल्टी में डालकर इस पानी से स्नान करें. स्नान करते वक्त ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली मंत्रा का जाप करें. इलायची के ये खास टोटके शुक्र को मजबूत करते हैं और कार्यों में सफलता दिलाते हैं.
- किसी तरह की आर्थिक संकट से परेशान हैं या फिर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते हैं तो अपने पर्स में 5 हरी इलायची रखें. ऐसा करने पर आय बढ़ती है और खर्चों में कमी आती है. किसी गरीब को एक सिक्का दान करने और साथ में हरी इलायची खिलाने से दरिद्रता दूर होती है.
- गुरुवार के दिन पांच छोटी हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करें. यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करने से मनचाहा वर मिलता है.
- बड़ के पत्ते पर पांच मिठाइयां और दो इलायची रखकर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें. घर आते समय इसे पीछे मुड़कर ना देखें. ऐसा करने से शिक्षा में सफलता मिलती है.
- नौकरी में तरक्की या व्यापार में सफलता के लिए एक हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें. ऐसा करने से आपको जल्द सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें
सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)