Sucess Upay: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वे पढ़-लिखकर एक कामयाब इंसान बने. लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती. खूब मेहनत के बाद भी सफलता आपके हाथ नहीं लगती. ऐसे में अकसर लोग काफी निराश हो जाते हैं. ये निराशा इंसान को नीचे की ओर ले जाने लगती है. व्यक्ति का मन मेहनत से भागने लगता है. अगर आपके साथ या आपके परिवार में किसी के साथ ऐसा हो रहा है, तो निराश होने की जरूरत नहीं. जी हां, हम आपको इसके लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को करने से आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. और आपको हर काम में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 


काले धागे का उपाय


मान्यता के अनुसार लोग अकसर बुरी नजर से बचने या शनि दोष से बचने के लिए काले धागे का प्रयोग करते हैं. लेकिन इसे धारण करने के कई अन्य फायदे भी हैं. कहते हैं कि काले धागे में बुरी नजर से बचाने की शक्ति होती है. ये काली शक्तियों से व्यक्ति का बचाव करता है. ऐसे में आप काले रंग का सूती धागा लें और उस पर अपनी उम्र के जितनी गांठ लगा लें. इसके बाद सभी गांठों पर केले और तुलसी के पत्तों का रस लगा लें. इसके बाद उस पर पीला सिंदूर लगाएं और इस काले धागे को अपने दाहिने हाथ के नीचे कंधे पर 21 दिन तक लगाएं. ऐसा करने से जीवन से निराशा खत्म होती और खुशियों का आगमन होगा. 


इन मंत्रों का जप करें
 
गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इनके नियमित जाप से जीवन से निराशा और दुख समाप्त होते हैं. रोजाना कम से कम 31 बार मंत्रों का जप करने से गायत्री मां और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.  


रोटी का उपाय 


मान्यता है कि अगर किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो ये रोटी का उपाय काफी कारगर है. ताजे आटे की रोटी लेकर घर से निकलें और किसी कौए को खिला दें. ऐसा करने से काम में सफलता हाथ लगेगी. 


गणेश जी का लें नाम


किसी भी शुभ काम की शुरुआत गणेश जी के नाम के साथ की जाती है. इसलिए अगर आप भी घर से किसी जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं, तो श्री गणेशाय मंत्र का जप अवश्य करें. इसके बाद चार कदम पीछे होकर फिर कार्य की शुरुआत करें. इससे आपको उस कार्य में सफलता जरूर मिलेगी.


Chhath Puja 2021: छठ पूजा के दिन लंबा सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं, जानें क्या है इसके पीछे वजह


Chhath Puja 2021 Surya Arghya Time: कल सुबह छठ के समापन से पहले इस समय दिया जाएगा सूर्य अर्घ्य, जानें सूर्योदय का समय और पूजा विधि