Eye Twitching: आंख का फड़कना महिलाओं और पुरुषों के लिए किस बात का है संकेत?
Eye Twitching: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में आंख का फड़कना किसको शुभ संकेत देता है और किसको अशुभ जानें आंख फड़कने (Aankh Phadakna) की असल धर्मिक और वैज्ञानिक वजह.
Eye Twitching: आंख का फड़कना बेहद ही आप बात है. आपने अक्सर लोगों को आंख फड़कने की शिकायत करते सुना होगा. कुछ मिनट के लिए लोगों को ये दिक्कत आती है, लेकिन अपने आप ये दिक्कत ठीक भी हो जाती है. हिंदू धर्म में आंख फड़कने को शुभ या अशुभ संकेत से जोड़ कर देखा जाता है.
महिलाओं में आंख फड़कना (Eye Twitching in Females)
आंख फड़कना एक आम बात है. लेकिन हिंदू धर्म में आंख का फड़कना महिलाओं में अलग और पुरुषों में अलग नजरिए से देखा जाता है. महिलाओं के लिए बाईं आंख के फड़कने को शुभ शगुन के रूप में देखा जाता है.
अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो इसका अर्थ है उसे साथ कुछ अच्छा होने वाला है. लेकिन वहीं बाईं आंख का फड़कना महिलाओं में शुभ नहीं होता. इसका अर्थ है आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है या फिर कोई दुर्घटना होने वाली है.
पुरुषों में आंख पड़कना (Eye Twitching in Males)
वहीं पुरुषों की बात करें तो पुरुषों में दाहिनी आंख का फखड़ना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है अगर आपकी दाहिनी आंख फड़क रही है तो आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. वहीं पुरुषों में बाईं आंख का फड़कना शुभ नहीं माना जाता.इसका अर्थ है आपके साथ आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है.
वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason)
ऐसा माना जाता है कि जब बहुत ज्यादा आंखों पर स्ट्रेस देते हैं या आपकी नींद ना पूरी हुई हो या दिमाग में टेंशन हो, या फिर आपका स्क्रीन टाइम ज्यादा हो उस वजह से आपकी आंख फड़ती है. इसकी वजह से आपकी मांसपेशियों में दिक्कत होती है, यही कारण बन जाता है आपकी आंख फड़कने का और आपको आंखों में परेशानी झेलनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2023: अधिकमास का आखिरी प्रदोष व्रत कब ? जानें डेट, मुहूर्त, नौकरी में प्रमोशन के लिए करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.