Falgun Maas 2023:फाल्गुन मास हो चुका है शुरू, जानें इस मास में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Falgun Maas 2023: फाल्गुन मास की शुरुआत 6 फरवरी 2023, सोमवार से हो चुकी है , हिंदू धर्म में इसे आखिरी माह मानते हैं. यह माह 7 मार्च को समाप्त होगा. आइये जानते है इस माह में किन बातों का ध्यान करें.
Falgun Maas 2023: फाल्गुन मास का महिना 6 फरवरी 2023, दिन सोमवार से शुरु हो चुका है, ये हिंदू कलेंडर के हिसाब से आखिरी महिना है. इस महिने में भगवान कृष्ण और चंद्रदेव की पूजा का विशेष महत्व है. ये महीना 6 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा. इस महिने में बहुत से प्रमुख व्रत और त्योहार भी पड़ते हैं. फाल्गुन मास का नाम उस माह में पड़ने वाले फाल्गुन नक्षत्र की वजह से पड़ा.
इस महिने शुरुआत होते ही हल्का-हल्का मौसम में बदलाव महसूस होने लगता है, यानि गर्मी के आगमान का संकेत देने लगता है फाल्गुन का महिना. साथ ही इस माह में लोगों कि दिनचर्या में और खान-पान में भी बदलाव होने लगते हैं. इस माह में फूल उनकी महक और प्रेम से जुड़े रिश्तों में भी नजदीकी आने लगती है.
फाल्गुन मास में रखें इन बातों का ध्यान
- इस माह में तामसिक भोजन, मांस , मछली आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
- फाल्गुन मास में हमें भोजन का कम और फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए.
- इस मास में श्रीकृष्ण की आराधना करनी चाहिए, फूलों से उनका मंदिर सजाना चाहिए
- ज्यादा रंगीन और सुंदर वस्त्र धारण करें. सुगंध का प्रयोग करें.
- इस मास में हमें सामास्य जल से ही नहाना चाहिए, ठंडे पानी का ज्यादा उपयोग ना करें.
- इस पवित्र मास में हमें जरुरमंदों की मदद करनी चाहिए, दान-पुण्य भी करना चाहिए.
- अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए, किसी को अपशब्द ना कहें.
- बड़ों का सम्मान करें.
इस महीने में बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरु कृष्ण तीनों ही स्वरूपों की उपासना की जा सकती है. अगर आप भी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान फाल्गुन मास में रखेंगे तो आपका ये माह हर्ष और उल्लास से साथ आनंद में जाएगा. तो आप भी इस माह भोलेनाथ और श्रीकृष्ण की आराधना कर फाल्गुन मास , साल के आखिरी मास को अच्छे से मनाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.