Falgun Month 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन का महीना (Falgun Month 2022) आखिरी महीना होता है. माघ माह की पूर्णिमा के बाद फाल्गुन माह की शुरुआत होगी. 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) है और इसके अगले दिन 17 फरवरी से फाल्गुन मास (Falgun Month) की शुरुआत होगी. फाल्गुन मास 18 मार्च तक रहेगा. आइए जानते हैं फाल्गुन माह में पड़ने वाले व्रत और त्यौहारों के बारे में.
फाल्गुन में करें इन देवी-देवताओं का पूजन
साल के 12 महीने किसी भी देवी-देवता की पूजा की जा सकती है. लेकिन कुछ महीने ऐसे होते हैं जिनमें भगवान की खास-पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि रोगों से मुक्ति पाने के लिए फाल्गुन का माह उत्तम होता है. इस माह में भोलेशंकर को सफेद चंदन अर्पित करने से स्वास्थ्य लाभ होता है. साथ ही, मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
फाल्गुन माह के पर्व-त्योहार (Falgun Month Vrat And Festival)
विजया एकादशी – 26 फरवरी 2022
महा शिवरात्रि – 01 मार्च 2022
फाल्गुन अमावस्या – 02 मार्च 2022
फुलैरा दूज – 04 मार्च 2022
आमलकी एकादशी – 14 मार्च 2022
होलिका दहन – 17 मार्च 2022
होली – 18 मार्च 2022
फाल्गुन माह में आते हैं कई त्योहार
फाल्गुन मास की शुरुआत होते ही व्रत और त्यौहार का जिक्र शुरु हो जाता है. हर कोई जानना चाहता है कि नए माह में किस दिन क्या व्रत आएंगे. फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जानकी जयंती और सीता अष्टमी मनाई जाती है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी मनाई जाएगी. वहीं, फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि का पर्व भी मनाया जाता है.
फाल्गुन में आता है होली पर्व (Holi In Falgun Month)
फाल्गुन मास में पड़ने वाली होली इस बार 18 मार्च की पड़ रही है. होली पर्व फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. वहीं, फाल्गुन मास में अमावस्या (Falgun Motnh Amasavya) का भी विशेष महत्व है. इस दिन दान, तर्पण आदि शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का विकास होता है. फाल्गुन के अंतिम दिन पूर्णिमा और होली पर्व मनाया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.