Falgun Month 2024: 25 मार्च से शुरू हो रहा है फाल्गुन, इस महीने क्या करें, क्या नहीं, जानें
Falgun Month 2024: 25 फरवरी से 25 मार्च तक फाल्गुन महीना रहेगा. इस दौरान कुछ खास काम जिदंगी संवार सकते हैं. वहीं कुछ ऐसे काम हैं जो भूल से भी न करें. जानें फाल्गुन माह के नियम
Falgun Month 2024: फाल्गुन माह की शुरुआत 25 फरवरी 2024 से हो रही है इसकी समाप्ति 25 मार्च 2024 को होगी. फाल्गुन में शिव-पार्वती, कृष्ण, चंद्र देव की विशेष पूजा करनी चाहिए. इस महीने में आने वाले त्योहार महाशिवरात्रि, होली, विजया-आमलकी एकादशी, आदि खास माने गए हैं.
फाल्गुन में किए गए कुछ विशेष कार्य धन, संपदा, सुख, समृद्धि प्रदान करते हैं लेकिन इस 1 महीने तक कुछ ऐसे भी काम हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वरना जीवन में कष्ट झेलने पड़ते हैं. आइए जानते फाल्गुन माह में क्या करें, क्या न करें.
फाल्गुन माह में क्या करें (Falgun Month Do's)
- फाल्गुन महीने में भगवान कृष्ण की रंग, अबीर, गुलाल से पूजा करनी चाहिए, इससे चिड़चिड़ापन नहीं रहता है. क्रोध पर काबू पाने की शक्ति मिलती है. मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
- फाल्गुन माह में चंद्रमा की पूजा, चंद्र संबंधी चीजें जैसे मोती, दूध, दही, चावल, चीनी का दान करना श्रेष्ठ होता है क्योंकि इस महीने में चंद्र देव का जन्म हुआ था. इससे चंद्र दोष दूर होता है. मानसिक शांति मिलती है.
- आर्थिक लाभ पाने के लिए इस महीने में सुंगधित परफ्यूम का इस्तेमाल करें, चंदन का इत्र या रंग-बिरंगे फूल अपने आसपास रखें. इससे शुक्र प्रसन्न होते हैं और धन लाभ मिलता है.
- शनि की महादशा से मुक्ति पाने के लिए फाल्गुन में शिव जी का रोजाना अभिषेक करें.
- फाल्गुन माह में रात्रि के समय भोजन में अनाज का प्रयोग कम से कम करें. इस माह में चना खाना मना. मौसमी फल का अधिक सेवन करें. सब्जियों का सेवन करें. मांसाहार भोजन न खाएं.
- फाल्गुन के महीने से ठंड खत्म हो जाती है और गर्मी की शुरुआत होने लगती है. ऐसे में फाल्गुन माह में शीतल और सामान्य पानी से स्नान करना चाहिए. ये सेहत के लिए उत्तम माना जाता है.
- वैवाहिक जीवन में प्यार खत्म हो गया है और पति-पत्नी के बीच सामंजस नहीं रहता. ऐसे में फाल्गुन के महीने में श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित.
फाल्गुन माह में क्या न करें (Falgun Month Dont's)
- होलाष्टक का रखें ध्यान - इस साल फाल्गुन माह में होलाष्टक 17 मार्च से शुरू होंगे, जो होलिका दहन पर 24 को खत्म होंगे. इन 8 दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. इससे दोष लगता है. कार्य सफल नहीं होते.
- फाल्गुन में तामसिक भोजन न करें, मदिरा का त्याग करें.
- फाल्गुन का महीना जीवन में मिठास घोलता है ऐसे में इस महीने प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. मन में बुरे विचार न लाएं, दूसरों अहित न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.