(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Falgun Purnima 2024: फाल्गुन पूर्णिमा इन 3 राशियों वालों के लिए बेहद शुभ, नौकरी-व्यापार में बढ़ेगी कमाई
Falgun Purnima 2024: फाल्गुन पूर्णिमा 24-25 मार्च 2024 को है. इस दिन कई दुर्लभ योग, ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति बन रही है. ऐसे में कुछ राशियों को नौकरी, व्यापार और धन के मामले में बेहिसाब लाभ मिलेगा.
Falgun Purnima 2024: फाल्गुन पूर्णिमा 24 और 25 मार्च 2024 दोनों दिन मनाई जाएगी. फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत-पूजन, चंद्र अर्घ्य पहले दिन वहीं स्नान-दान उदयातिथि के अनुसार 25 मार्च को होगा. पूर्णिमा मां लक्ष्मी और चंद्रमा को समर्पित है. फाल्गुन में ही चंद्रमा का जन्म हुआ था.
ऐसे में होली पर यानी फाल्गुन पूर्णिमा कई शुभ योग का संयोग बन रहा जो राशियों को धन लाभ देगा. इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति किन राशियों के लिए लकी साबित होगी, आइए जानते हैं.
फाल्गुन पूर्णिमा 2024 शुभ संयोग (Falgun Purnima 2024 Shubh yoga)
- वृद्धि योग - 24 मार्च 2024, रात 08.34 - 25 मार्च 2024, रात 09.30
- सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 07.34 - सुबह 06.19, 25 मार्च
- रवि योग - सुबह 06.20 - सुबह 07.34
- ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्थिति - फाल्गुन पूर्णिमा पर सूर्य, बुध, राहु के मीन राशि में विराजमान होंगे. वहीं कन्या राशि में चंद्रमा-केतु की युति बनेगी. इसके अलावा कुंभ राशि में मंगल, शुक्र और शनि साथ होंगे.
फाल्गुन पूर्णिमा 2024 इन राशियों को होगा लाभ (Falgun Purnima 2024 Lucky zodiac sign)
धनु राशि - फाल्गुन पूर्णिमा पर बन रहे अति शुभ योग बिजनेस में आपको अच्छा लाभ देंगे. नई योजनाएं सफलता प्रदान करेगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा है. परिवार का सहयोग मिलेगा. व्यापार फलेगा. आर्थिक रूप से मजबूती आएगी. लंबे समय से जो तरक्की में जो बाधाएं आ रही है वो खत्म होंगी.
मेष राशि - मेष राशि वालों के लिए फाल्गुन पूर्णिमा कई खुशियों की सौगात लेकर आ रही है. सफलता के साथ संपत्ति में भी लाभ होगा. नौकरी में धन वृद्धि के योग है. मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी. कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है. वैवाहिक सुख से आनंदित रहेंगे.
कन्या राशि - फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्रमा कन्या राशि में ही होंगे. ऐसे में आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी. कारोबार में विस्तार का मौका मिलेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. विवाह के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे.
Holi 2024: शादी के बाद पहली होली पर ध्यान रखें ये 4 बातें, दांपत्य जीवन पर पड़ता है बुरा असर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.