Pradosh Vrat 2024: मार्च का पहला प्रदोष है बहुत खास, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, नोट करें डेट, मुहूर्त
Shukra Pradosh Vrat 2024: शुक्र प्रदोष व्रत सौभाग्य और धन प्राप्ति के लिए खास माना गया है. मार्च में शुक्र प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण है. जानें डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व,.
![Pradosh Vrat 2024: मार्च का पहला प्रदोष है बहुत खास, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, नोट करें डेट, मुहूर्त Falgun Shukra Pradosh Vrat 2024 in march Date Puja muhurat significance Pradosh Vrat 2024: मार्च का पहला प्रदोष है बहुत खास, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, नोट करें डेट, मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/aa741c574f08ed1df5f9813ce3e4f2821709657587213499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukra Pradosh Vrat 2024: इस मार्च महीने में आने वाला प्रदोष व्रत बहुत खास माना जा रहा है. इस दिन शिव पूजा से ऐश्वर्य, धन, सौभाग्य की प्राप्ति होगी. दरअसर मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत शुक्रवार को है, ऐसे में ये शुक्र प्रदोष व्रत होगा.
शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार के दिन होने वाला प्रदोष व्रत आर्थिक लाभ और दाम्पत्य जीवन की सुख-शान्ति के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं फाल्गुन और मार्च का पहला शुक्र प्रदोष व्रत कब है, डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.
शुक्र प्रदोष व्रत 2024 डेट (Shukra Pradosh Vrat 2024 Date)
8 मार्च 2024 को फाल्गुन का पहला शुक्र प्रदोष व्रत है. इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. ऐसे में शिव जी को प्रसन्न करने का दोगुना अवसर प्राप्त होगा.
शुक्र प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त (Shukra Pradosh Vrat 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 मार्च 2024 को प्रात: 01.19 शुक्रवार को शुरू होगी और उसी दिन रात 09.57 मिनट पर समाप्त होगी.
- पूजा मुहूर्त - शाम 06.25 - रात 08.52
शुक्र प्रदोष व्रत महत्व (Shukra Pradosh Vrat Significance)
ऐश्वर्य, धन प्राप्ति के अलावा लंबी आयु, रोग रहित जीवन और संतान प्राप्ति के लिए भी शुक्र प्रदोष व्रत बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. यदि आप कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं और आपको लाख चाहने के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको शुक्र प्रदोष व्रत करना चाहिए.
शुक्र प्रदोष व्रत में कर लें ये काम
भगवान भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता है. इस दिन प्रदोष काल में बस आप भगवान शिव का जल से अभिषेक कर दें तो भी ये भी बहुत जल्द प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. यानि प्रदोष काल में एक लोटा जल से भी अभिषेक करके भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होता है.
8 March 2024 Special Day: 8 मार्च 2024 का दिन है बहुत खास, भक्तों को मिलेगा 3 व्रत का लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)