Muslim: इस्लाम धर्म (Islam Religion) आज के वक्त में काफी तेज़ी से फैल रहा है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम जिसकी जटिलता और विवधिता को समझना बेहद जरूरी है. आज पूरी दुनिया में 1.5 बिलियन से ज्यादा आबादी मुसलमानों (Muslim)की है. 50 से ज्यादा देशों में इस्लाम धर्म काफी तेजी से फल फूल रहा है.


अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में इस्लाम धर्म (Islam Religion) को लेकर कई तरह के अपवाद है. बाबजूद इसके इन देशों में भी इस्लाम को मानने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज हम आपको इस्लाम धर्म से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर मुसलमानों को भी पता नही होगा.




दुनिया में सबसे ज्यादा अपनाए जाने वाला धर्म?
आज इस्लाम धर्म (Islam Religion) इकलौता ऐसा धर्म है, जिसको काफी तेज़ी से अपनाया जा रहा है. एक तरफ जहां दुनिया इस्लाम धर्म को लेकर तरह तरह की बातें करती है, इन सबके बावजूद इस्लाम धर्म लोगों के बीच काफी तेजी से फैलता जा रहा है. यहां तक कि इस्लाम धर्म उन देशों में भी काफी विस्तार कर रहा है, जहां इस धर्म का विरोध किया जाता था. आज इस्लाम धर्म की कुल आबादी की बात करें तो दुनिया की 24 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है.


भारत देश में जहां 15 करोड़ से ज्यादा मुसलमान (Muslim) है तो वही इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश में ये संख्या बढ़कर 25 करोड़ हो जाती है. भारत में सबसे ज्यादा मुस्लिम उत्तर प्रदेश में है.


इस्लाम धर्म औरतों को आजादी!
एक जानकारी के अनुसार इस्लाम धर्म में सबसे ज्यादा आबादी महिलाओं (Womens) की है. इस्लाम धर्म (Islam Religion) महिलाओं को आजादी देता है. उनकी उपस्थिति का सम्मान करता है और साथ ही उनके अधिकारों की रक्षा भी करता है. ये धर्म महिलाओं को कायदे में रहना सीखता है. 


80 फीसदी मुसलमानों को अरबी नहीं आती है!
एक जानकारी के अनुसार इस्लाम धर्म (Islam Religion) को मानने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान (Muslim) ऐसे हैं, जिनको अरबी भाषा नहीं आती है. इस्लाम धर्म की पवित्र पुस्तक कुरान (Quran) भी अरबी भाषा में है. हालांकि अब अधिकतर मुसलमान अरबी भाषा की तालीम लेकर इसे समृद्ध बना रहे हैं.


कुरान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
1400 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी कुरान (Quran) के एक भी शब्द में बदलाव नहीं हुई है. ज्यादातर धार्मिक किताबों को लोगों ने अपनी सुविधानुसार बदल दिया है. इस्लाम धार्मिक ग्रंथ कुरान को अभी तक छेड़ा नही गया है. कहा जाता है कि कयामत के दिन तक इसमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं की जायेगी.


इस्लाम में केवल एक पत्नी रखने का जिक्र
इस्लाम धर्म को लेकर एक बात काफी चर्चित है कि इस धर्म के पुरुष एक साथ चार चार बीवियां रख सकते हैं. इस बात का जिक्र किसी भी धार्मिक ग्रंथ में नहीं किया गया है. इस्लाम धर्म के मुताबिक एक वक्त में एक ही बीवी रखनी चाहिए. कुरान, 4:3 में लिखा है कि तुम अपनी पसंद की औरत से दो, तीन या चार बार शादी करो, लेकिन तुम्हें डर है कि तुम सभी पत्नियों से एक समान प्यार ना कर पाओगे तो केवल एक शादी ही करो.


मुसलमानों के 3 पवित्र स्थान
पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म के 3 ही पवित्र स्थान है. जिसमें



  1. मक्का

  2. मदीना

  3. यरूशलेम


शामिल है. मान्यता है कि यहां जानें और दर्शन करने से सभी दुआ कबूल होती है.


यह भी पढ़ें - कुरान, इस्लाम धर्म, मुस्लिम धर्म, मुस्लिम, इस्लामी शासन, इस्लाम के बारे में रोचक बातें, मुस्लिम धर्म की बातें, इस्लाम धर्म के बारे में रोचक तथ्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.