Mahima Shanidev ki : शनिदेव ने घर लौटने के बाद पिता से मांगा आशीर्वाद, जानिए क्या मिला जवाब
शनि की मां छाया के अनुरोध और इंद्र के दखल पर सूर्यदेव ने शनिदेव को श्रापमुक्त कर सूर्यमहल (SuryaMahal) में आने की इजाजत तो दे दी, लेकिन बेटे के तौर पर स्वीकार नहीं किया.
![Mahima Shanidev ki : शनिदेव ने घर लौटने के बाद पिता से मांगा आशीर्वाद, जानिए क्या मिला जवाब Father Suryadev did not even bless Shani Dev who came with mother to Surya Mahal Mahima Shanidev ki : शनिदेव ने घर लौटने के बाद पिता से मांगा आशीर्वाद, जानिए क्या मिला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/0115c332da699f97074a04cda744591f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki, Story Of Shani: पिता सूर्यदेव पुत्र शनि के वर्ण, रूप ही नहीं, मिजाज से भी नाराजगी रखते थे. पत्नी संध्या यानी छाया और इंद्रदेव के कहने पर सूर्यदेव ने यम की जान बचाने के लिए शनिदेव को सूर्यमहल में रहने की इजाजत तो दे दी, लेकिन परिवार के सदस्य के तौर पर वह उन्हें अपना नहीं सके. घर आने के बाद शनिदेव मां छाया के साथ आशीर्वाद लेने पिता के पास पहुंचे तो सूर्यदेव ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि शनि सिर्फ अपनी मां के पुत्र हैं, क्योंकि उन्होंने पैदा होते ही पिता सूर्य को ग्रहण लगा दिया. ऐसे में उन्हें पिता से कोई स्नेह की उम्मीद रखनी नहीं चाहिए. यह सुनकर शनिदेव को बेहद दुख हुआ. मगर मां के समझाने पर वह मान गए.
यम से द्वेष में मिला तिरस्कार
सूर्यमहल में आए शनिदेव के लिए सूर्यपुत्र यम के मन में द्वेष की भावना ने उसमें शत्रुता का भाव भर दिया. वह शनिदेव को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार सूर्यदेव का पूरा परिवार भोजन के लिए बैठा तो यम शनि को यह कहते हुए तिरस्कृत किया कि शनि किसी रूप में उनके साथ बैठने या भोजन करने के योग्य नहीं हैं. वह एक वनवासी हैं और राजपुत्र के साथ उनकी तुलना नहीं हो सकती है. यह कहते हुए वह भोजन त्याग कर उठ गए.
मां की उपासना पर बिगड़े थे संबंध
सूर्यमहल में सभी सूर्यदेव की उपासना करते थे, लेकिन शनिदेव ने पिता के बजाय उन्होंने जननी और कष्टकारी जंगल में जीवन देने वाली मां की उपासना शुरू कर दी. ये देखकर सूर्यदेव समेत यम और यमी भी नाराज हो गए, उन्होंने इसे पिता का अपमान समझ कर शनि को सूर्यलोक से हटाने का प्रयत्न शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें
Mahima Shanidev ki :मां छाया ने सूर्यदेव के सामने रख दी ऐसी शर्त, श्राप मुक्त हो गए शनि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)