(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
February 2022 Calendar : फरवरी में कब है बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और विजय एकादशी, जानें डेट और तिथि
February Vrat And Festival List 2022 : धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस माह कई महत्वपूर्ण पर्व, व्रत पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं फरवरी माह का कैलेंडर (February 2022 Hindu Calendar).
February 2022 Hindu Calendar : फरवरी का महीना आरंभ हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से ये माह विशेष है. इस माह में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत पड़ रहे हैं.
बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा- 5 फरवरी, 2022
बसंत पंचमी का पर्व फरवरी माह का महत्वपूर्ण पर्व है. ये माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व 5 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है.
जया एकादशी - 12 फरवरी 2022
एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
प्रदोष व्रत (शुक्ल)- 13 फरवरी 2022
प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
कुंभ संक्रांति- 13 फरवरी 2022
वर्तमान समय में सूर्य मकर राशि में विराजमान है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति कहा जाता है. पंचांग के अनुसार 13 फरवरी को सूर्य मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. यह संक्रांति धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है.
माघ पूर्णिमा व्रत-16 फरवरी 2022
माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, 2022 को पड़ने वाली है. माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आते हैं. कहलाती है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है.
संकष्टी चतुर्थी- 20 फरवरी 2022
संकष्टी चतुर्थी का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाएगा. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा और चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा.
विजया एकादशी- 27 फरवरी 2022
फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखा जाता है. विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है.
प्रदोष व्रत (कृष्ण)- 28 फरवरी 2022
प्रदोष व्रत त्रयोदशी की तिथि को रखा जाता है. प्रदोष व्रत शिव भक्तों का प्रिय व्रत है. इस दिन भगवान भोलेनाथ, माता पर्वती की विशेष पूजा की जाती है. फाल्गुन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology : पति के भाग्य को चमका देती हैं, जिन लड़कियों का नाम इन अक्षरों से शुरु होता है