February Month 2024: अंग्रेजी कैलेंडर में दूसरा महीना फरवरी का होता है. फरवरी के महीने में फाल्गुन माह भी रहता है, जो हिंदू पंचांग का आखिरी मास है. इस महीने प्रकृति की विविध छटाओं से अलसाए माहौल में नई ऊर्जा का संचार हो उठता है.

हर ओर उत्साह का संचार होता है. ये उल्लास का महीना होता है. हर नए महीने के आते ही लोगों को उस माह के व्रत-त्योहार, ग्रह गोचर, राशिफल जानने की उत्सुकता रहती है.

फरवरी 2024 क्यों है खास

फरवरी का महीना 28 दिन का होता है लेकिन साल 2024 में लीप ईयर होगा इसलिए ये साल फरवरी 28 नहीं बल्कि 29 दिन का होगा. फरवरी की शुरुआत हस्त नक्षत्र, कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि यानी कि 01 फरवरी 2024 को होगा जबकि इसका अंत स्वाति नक्षत्र, कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि 29 फरवरी 2024 को होगा.

फरवरी व्रत-त्योहार 2024 (February Vrat festival 2024)


फरवरी 2024 महत्वपूर्ण पर्व और व्रत (February Special Days)

  • षटतिला एकादशी 2024
  • प्रदोष व्रत 2024
  • मासिक शिवरात्रि
  • माघ अमावस्या
  • फरवरी पंचक प्रारंभ
  • कुंभ संक्रांति 2024
  • विनायक चतुर्थी 2024
  • बसंत पंचमी 2024
  • जया एकादशी 2024
  • माघ पूर्णिमा 2024
  • द्विज संकष्टी चतुर्थी 2024

फरवरी माह का महत्व (February Month Significance)

इस साल फरवरी की शुरुआत माघ महीने में होगी और इसका अंत फाल्गुन माह में होगा. माघ का आरंभ 26 जनवरी 2024 को होगा और इसका समापन 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा के साथ होगा. फरवरी में माघ मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने दान, स्नान और व्रत आदि करने से भक्तों को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.

फरवरी में किन देवी-देवताओं की पूजा का महत्व (February Month Puja)

फरवरी के महीने में षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु की तिल से, बसंत पंचमी पर पीले फूल से मां सरस्वती, माघ गुप्त नवरात्रि में माता रानी की 10 महाविद्या की पूजा करने का विधान है. इन देवी-देवताओं की पूजा अनंत फलदायी मानी गई है. फरवरी में माघ माह होता है, इसमें श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने से भक्त को मृत्यु के बाद गोलोक की प्राप्ति होती है. इस दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य के अनुसार सरसों का तेल, शुद्ध घी, अनाज, वस्त्र, मौसमी फल आदि का दान करना श्रेष्ठ रहता है

फरवरी ग्रह गोचर 2024 (February Grah Gochar 2024)

बुध गोचर 2024 1 फरवरी बुद्धि और वाणी के कारक बुध दोपहर 02.08 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे
मंगल गोचर 2024 5 फरवरी 2024 की रात 09.07 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध अस्त 2024 8 फरवरी 2024 को रात 09.17 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि में अस्त होंगे.
शनि अस्त 2024 कर्मफल दाता शनि 11 फवरी 2024 को देर रात 1.55 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं
शुक्र गोचर 2024 12 फरवरी 2024 को सुबह 04.41 मिनट पर शुक्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे.
सूर्य गोचर 2024 13 फरवरी 2024 को दोपहर 03.31 मिनट पर सूर्य शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. 
बुध गोचर 2024 20 फरवरी 2024 को बुध ग्रह सुबह 05.48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगें. यहां पहले से मौजूद शनि, सूर्य और बुध की युति से त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग बनेगा.

फरवरी में जन्में लोगों का स्वभाव

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस महीने में व्यक्ति का जन्म होता है उसका व्यक्ति पर भी प्रभाव पड़ता है. फरवरी में जन्में लोग बहुक आकर्षक होते हैं.
  • कोमल ह्दय के होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते हैं.
  • ये दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, यहां तक की दूसरी की सहयता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने से भी गुरेज नहीं करते.
  • इस माह में जन्म लेने वाले मुसीबतों से घबराते नहीं करियर में आने वाली हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं, और उसमें विजय भी हासिल करते हैं
  • जिन जातकों का जन्म फरवरी में होता है, वह अधिकतर पेंटिंग, नेता, कंप्यूटर, स्वास्थ्य, डॉक्टर, लेखन, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं.
  • अपने व्यवहार के चलते इनके हर उम्र के लोग दोस्त बन जाते हैं. पहली प्राथमिकता इनका परिवार होता है.
  • ये बाहरी नहीं आंतरिक सुंदरता को महत्व देते हैं. ये जल्द ही लोगों पर भरोसा कर लेते हैं जिसके कारण इन्हें कई बार धोखा भी खाना पड़ता है.
  • ये अहंकार को आत्मसम्मान समझने की गलतफहमी में व्यापार में नुकसान कर बैठते हैं, हालांकि इनका स्वभाव कई बार रहस्मयी होता है. गम में हो तो दुख के सागर में डूब जाते हैं और सुख में इनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता.

Paush Purnima 2024: पौष पूर्णिमा पर बन रहे 7 दुर्लभ संयोग, व्रती पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.