Pradosh Vrat 2024: फरवरी का दूसरा बुध प्रदोष व्रत कब ? ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
Magh pradosh vrat 2024: माघ महीने का दूसरा प्रदोष व्रत गणपति जी और शिव साधना के लिए बहुत खास है. जानें फरवरी के दूसरा प्रदोष व्रत की डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व
![Pradosh Vrat 2024: फरवरी का दूसरा बुध प्रदोष व्रत कब ? ये है पूजा का शुभ मुहूर्त February Budh Pradosh vrat 2024 Date Puja muhurat lord shiv worship vidhi Pradosh Vrat 2024: फरवरी का दूसरा बुध प्रदोष व्रत कब ? ये है पूजा का शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/724ae43ecc53d372b48f29f749d1a0981704545006345499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Magh Budh Pradosh Vrat 2024: शिव पुराण के अनुसार हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर शाम को शिव जी प्रसन्न होकर नृत्यु करते हैं. इस दिन प्रदोष व्रत किया जाता है. मान्यता है इस दिन शिव साधना करने वालों की हर मुरा पूरी होती है.
जब त्रयोदशी तिथि बुधवार को आती है तो उस दिन बुध प्रदोष व्रत किया जाता है. बुध प्रदोष का व्रत रखकर आप मुख्य रूप से जीवन में आने वाली सभी मुसीबतों से निजात पा सकते हैं, खासकरके विभिन्न प्रकार के रोगों से, ग्रह दोषों से और पारिवारिक कलहों से. फरवरी का दूसरा बुध प्रदोष व्रत कब है, डेट, पूजा मुहूर्त यहां जानें
फरवरी का दूसरा प्रदोष व्रत 2024
फरवरी और माघ महीने का दूसरा बुध प्रदोष व्रत 21 फरवरी 2024 को है. इस दिन बच्चों की बुद्धि के लिए सुबह और शाम के समय भगवान गणेश के सामने हरी इलायची अर्पित करें और 27 बार ॐ बुद्धिप्रदाये नमः मंत्र जाप करें.
फरवरी का दूसरा प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 22 फरवरी 2024 को दोपहर 01 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी.
- शिव पूजा समय - शाम 06.15 - रात 08.47
बुध प्रदोष व्रत महत्व
बुध प्रदोष व्रत को बच्चों के लिए विशेष लाभकारी माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार जिन दंपतियों को संतान रत्न की प्राप्ति करनी हो उन्हें बुध प्रदोष व्रत करने की विशेष तौर पर सलाह दी जाती है. इस दिन संध्याकाल में की गई शिव साधना संतान को हर संकट से बचाती है, उसके करियर में आ रही बाधाओं का नाश करती है. इस दिन को बच्चों के लिए महत्वपूर्ण बनाने के लिए “ॐ सद्बुद्धि प्रदाये नमः” मंत्र का 21 बार जाप करें और तुलसी का पत्ता बच्चों को प्रसाद स्वरुप खिलाएं. कहते हैं ये उपाय संतान को बीमारियों से बचाता है.
Abu dhabi Mandir: कैसा होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, तस्वीरों में देखें झलक, जानें खासियत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)