Tortoise Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार करने और घर से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने के पर कार्य करता है. फेंगशुई (Fengshui) में भी पशु-पक्षियों को देवताओं का वाहन बताया गया है और उनको घर या ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है. फेंगशुई में कछुआ (Fengshui Tortoise) रखने को धन दौलत, सुख, समृद्धि का प्रतीक माना गया है. गुडलक, किसम्त और भाग्य तीनों चीजों को चमकाने के लिए फेंगशुई कछुए को घर में रखने की सलाह दी जाती है.
बाजार में फेंगशुई कछुआ (Fengshui Tortoise) कई तरह की वैरायिटी में मौजूद है. अपनी जरूरत के अनुसार आप फेंगशुई कछुआ खरीद सकते हैं. कछुए को सकारात्मकता का सिंबल माना जाता है. आइए जानते हैं फेंगशुई कछुए से जुड़े कुछ उपायों के बारे में, जिनका पालन करने पर आप तरक्की की राह पकड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में ये एक चीज रखने से वैवाहिक जीवन में आती है खुशहाली, आर्थिक परेशानियां होती हैं दूर
फेंगशुई कछुआ के उपाय और लाभ (Fengshui Tortoise Benefits And Laabh)
- फेंगशुई के अनुसार घर में या ऑफिस में धातु का कछुआ (Metal Tortoise) रखना शुभ माना जाता है. यह घर में सकारात्मकता लाता है. इसे रखने के परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं. आप पीतल, तांबा, चांदी जैसी धातु से बने किसी भी कछुए को घर में रख सकते हैं.
- मान्यता है कि अगर आप करियर में ग्रोथ (Career Growth) चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा में धातु वाला फेंगशुई कछुआ रखना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो काला रंग के कछुआ की पेंटिंग भी लगा सकते हैं.
- अपनी आय में वृद्धि करना चाहते हैं तो घर में ऐसा कछुआ रखें, जिसका मुंह खुला हो और उसमें एक चीनी सिक्का हो. फेंगशुई में इसे इनकम बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी बताया गया है.
- कहते हैं कि घर के पूर्व या दक्षिण पूर्व हिस्से में लकड़ी का कछुआ रखने से धन, दौलत में वृद्धि होती है. इतना ही नहीं, परिजनों के बीच प्रेम और सद्भाव बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः Numerology: इस दिन जन्में जातकों पर शनि रहते हैं मेहरबान, जानें कैसा होता है स्वभाव
- घर के दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा मिट्टी वाला कछुआ रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इतना ही नहीं, कार्य में मेहनत का सही फल मिलता है.
- घर में रखा ड्रैगन कछुआ घर से नकारात्मकता को दूर करता है. कहते हैं कि इसमें निगेटिव एनर्जी को खत्म करनी क्षमता होती है.
- क्रिस्टल का कछुआ धन-दौलत बढ़ाने वाला माना जाता है. कहते हैं कि यह वास्तु दोष दूर करने में सहायक होता है. क्रिस्टल कछुआ आर्थिक स्थिति मजबूत करने और आय में वृद्धि में भी सहायक है. बता दें कि इसे घर, दुकान या कार्यालय में उत्तर दिशा में अंदर की तरफ मुंह करके रखना उत्तम होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.