Feng Shui Tips: फेंगशुई एक चाइनीज वास्तु शास्त्र है, जिसके उपायों को जीवन में अपनाकर कई तरह की परेशानियों और समस्याओं से निजात पाई जा सकती है. कई फेंगशुई चीजें इस परेशानियों को कम करने में मददगार होती है. कई बार देखा गया है कि घर में कोई वास्तु दोष न होने के कारण भी पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. इस प्यारे से रिश्ते में इन तुफानों की वजह से कई तरह की दरारें आ जाती हैं, जिन्हें सुलझाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे में फेंगशुई बटरफ्लाई एक ऐसा टोटका है, जो इस प्यारे रिश्ते में प्रेम का विकास करेगी. आइए जानते हैं इस फेंगशुई बटरफ्लाई के बारे में कुछ विशेष बातें.


वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए आजमाएं ये उपाय


अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने और जीवन में शांति लाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस, अपने बेडरूम में फेंगशुई की बटरफ्लाई लगाकर भी इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम (Bedroom) में दो फेंगशुई बटरफ्लाई (Butterfly Feng Shui) लगाने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं. यह बटरफ्लाई बेडरूम में ऐसी जगह लगाएं, जहां से इसे साफ देखा जा सके.


ये ज्योतिष उपाय भी हैं कारगर


1. सोमवार और शनिवार के दिन गेहूं में काले चने डालकर पिसवा लें और इसकी बनी रोटियों खाने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं.


2. इतना ही नहीं, खाना बनाते समय हमेशा पहली रोटी के चार टुकड़े कर गाय, कुत्ते, कौए और किसी अन्य जानवर को खिलाने से लाभ होता है. 


3. रविवार की रात चांदी के ग्लास में दूध रखकर सिरहाने रख लें और सुबह होने पर इसे बबूल के पेड़ पर चढ़ाएं. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में नजदीकियां बढ़ती है.


4. पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. ऐसा शनिवार के दिन करें.


5. कहते हैं कि भगवान शिव और माता पार्वती को रोजाना सफेद फूल चढ़ाने और भगवान शिव के नाम का जाप करने से लड़ाई-झगड़े खत्म होते हैं और पति पत्नी के रिश्तों में मिठास आती है. 


Feng Shui Tips: घर या ऑफिस में रखें फेंगशुई की ये मूर्ति, सही दिशा में रखने से होती है हर इच्छा पूरी


Feng Shui Tips: घर में फेंग शुई के इन टिप्स से चमक सकता है भाग्य, जानें ये अचूक उपाय