Feng Shui Horse Right Direction: जिस तरह से वास्तु टिप्स (Vastu Tips) को अपनाकर जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है. उसी तरह चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Vastu Shastra Feng Shui) में भी सफलता पाने के लिए कई उपायों का जिक्र किया गया है. अगर इन उपायों को अपना लिया जाए तो ये जिंदगी में सुख-समृद्धि लाते हैं और व्यक्ति की तरक्की के लिए नए रास्तों का विकास करते हैं. अगर पूरी मेहनत और उपाय अपनाने के बाद भी सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो फंगशुई (Feng Shui Tips) में घोड़े की मूर्ति स्थापित कर या फोटो लगाने संबंधी उपाय अपनाकर आप जीवन को सरल बना सकते हैं. फेंगशुई के अनुसार घोड़े की मूर्ति (Horse Statue) बहुत ही प्रभावशाली होती है, जो कि वैवाहिक जीवन से लेकर नौकरी, बिजनेस और आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. आइए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार घोड़ी की मूर्ति रखने के फायदे और किसी दिशा में रखना होता है सही...


इस दिशा में स्थापित करें मूर्ति (Right Direction For Horse Statue)


- फेंगशुई के अनुसार घोड़े की मूर्ति स्थापित करने या फोटो लगाने की दिशा आपकी मनोकामना पर निर्भर करता है. फोटो या मूर्ति लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि फोटो में घोड़े की लगाम न लगी हो और घोड़ा तेज गति से दौड़ता हुआ हो. अगर घोड़ा रखने के लिए सही दिशा का चुनाव न कर पा रहे हो तो मूर्ति को ऐसी जगह पर रखें जिसमें घोड़े का मुंह मेन गेट की तरह दिखाई दे.


- घर में बार-बार कलह कलेश होना, नुकसान होना, घर परिवार के लोगों का बीमार रहना जैसी समस्याएं घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत हैं. इन्हें दूर करने के लिए घोड़ी की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है.


- कहते हैं कि घोड़े की एक मूर्ति बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए बल्कि जोड़ी स्थापित करें. इससे पति-पत्नी में झगड़ा और मनमुटाव नहीं होता. मैरिड लाइफ अच्छी रहती है.


- अगर जॉब में तरक्की पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा में घोड़े की मूर्ति या फोटो लगाने से फर्क देखा जा सकता है. ऐसा करने से घर के लोगों को शिक्षा और करियर में लाभ मिलेगा.


- बिजनेस में सफलता पाने के लिए दुकान या ऑफिस में उत्तर दिशा में घोड़े की मूर्ति या फोटो स्थापित करने से बिजनेस और मुनाफा दोनों में बढ़ोतरी होगी.


- अगर आप लोकप्रियता पाना चाहते हैं तो घर या ऑफिस में दक्षिण दिशा में घोड़े की मूर्ति स्थापित करें. इससे न केवल सफलता मिलेगी बल्कि मान-सम्मान भी मिलेगा. फेंगशुई के घोड़ की मूर्ति या फोटो लगाने से आपको पंसद करने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जाएगी. 


Feng Shui Tips: घर में फेंग शुई के इन टिप्स से चमक सकता है भाग्य, जानें ये अचूक उपाय


Feng Shui Coin Plant: मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार है कॉइन प्लांट, घर में लगाने से आर्थिक तंगी होगी दूर