Bamboo Plant Feng Shui Tips 2023: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण बताया गया है. पेड़-पौधों से ना सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है और हरियाली आती है. बल्कि इससे घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. नए साल 2023 में घर पर खुशहाली और समृद्धि के लिए बैम्बू प्लांट जरूर लगाएं. फेंगशुई में इस पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. जिस घर पर बांस का पौधा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. आप इसे घर के साथ ही ऑफिस, दुकान या किसी भी जगह फेंगशुई नियम के अनुसार लगा सकते हैं.
बैम्बू प्लांट से पारिवारिक जीवन में आएगी खुशहाली
फेंगशुई के अनुसार बैम्बू प्लांट को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां, परिवार के लोग एक साथ समय व्यतीत करते हों. इसलिए इस पौधे को ड्राइंग रूम या फिर किसी कॉमन रूम में रखना सबसे अच्छा माना जाता है. दिशा की बात करें तो बैम्बू प्लांट के लिए पूर्व दिशा शुभ होती है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल बैठता है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आती है.
दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ाता है बैम्बू प्लांट
फेंगशुई के अनुसार बैम्बू प्लांट से घर पर सुख समृद्धि तो बढ़ती ही है साथ ही इससे पति पत्नी के रिश्ते में भी मिठास आती है. यदि आप बैम्बू प्लांट के डंठल को लाल रिबन में बांधकर किसी कांच के बाउल में पानी भरकर रखते हैं तो इससे दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें सूखे हुए बैम्बू को घर पर नहीं रखें. इससे नकारात्मकता बढ़ती है.
धनलाभ के लिए बैम्मू प्लांट
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए या पैसों से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बैम्बू प्लांट को महत्वपूर्ण माना गया है. फेंगशुई के अनुसार इससे धन लाभ के योग बनते हैं. अगर आप अपने घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में इस पौधे को रखते हैं तो इससे धन लाभ होता है.
स्टडी रूम में रखें बैम्बू प्लांट
बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या खूब पढ़ाई करने के बाद भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं तो इसके लिए बच्चे के स्टडी रूम या पढ़ाई करने वाले कमरे में बैम्बू के छोटे-छोटे पौधे या बैम्बू के 4-5 डंठल लगाएं. इससे पढ़ाई में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Dattatreya Jayanti 2022: दत्तात्रेय जयंती कल? जानें विष्णु जी के अंश भगवान दत्तात्रेय से जुड़ी रोचक जानकारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.