Feng Shui Tips: फेंगशुई की ये चीज घर में रखते ही बदल जाएगी सभी की किस्मत, इस दिशा में रखने से बरसेगा खूब पैसा
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से लोगों के दिन बदल जाते हैं.
Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Fengshui Tips) में भी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में रखने से लोगों के दिन बदल जाते हैं. चारों ओर से पैसों की बरसात होने लगती है. लेकिन फेंगशुई में भी एक चीज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और वो है सही दिशा. जी हां, सही दिशा और सही जगह पर अगर फेंगशुई की चीजों को रखा जाए, तो उनके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
इन्हीं में से एक फेंगशुई लॉफिंग बुद्धा (Fengshui Laughing Buddha). जी हां, आपने कई लोगों के घरों में या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) लगा देखा होगा. लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल का तरीका नहीं जानते. फेंगशुई में बताया गया है कि लाफिंग बुद्धा को रखने की सही दिशा का ज्ञात होना जरूरी है. आइए जानते हैं फेंगशुई से जुडे़ कुछ खास नियमों (Fengshui Rules) के बारे में.
महात्मा बुद्ध के जापानी शिष्य थे होतेई
लाफिंग बुद्धा को होतेई के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे, उनमें से एक जापान के होतेई भी थे. होतेई को ज्ञान की प्राप्ति होते ही वे जोर-जोर से हंसने लगे. तभी से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना बना लिया. होतेई का गोल-मटोल शरीर लोगों को हंसाने का काम आता था. लोग उनका पेट देखकर जोर-जोर से हंसने लगते थे. उनके इसी स्वभाव की वजह से लोगों ने उन्हें लाफिंग बुद्धा बुलाना शुरू कर दिया.
फेंगशुई के भगवान माने जाते हैं होतेई
चीन में लाफिंग बुद्धा को फेंगशुई का भगवान माना जाता है. ऐसा माना जाता है घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. और नकारात्मकता दूर होती है. फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा कभी भी खरीदकर नहीं लाना चाहिए. कहते हैं कि लाफिंग बुद्धा खरीदने से अच्छा तोहफे में मिलना होता है. इसलिए अकसर देखा जाता है कि लाफिंग बुद्धा लोग एक दूसरे को तोहफें में ही देते हैं.
ये भी पढ़ेंः Astrology : इन राशि के जातक नहीं करते भविष्य की चिंता, शौक के लिए करते हैं खुलकर खर्च
इन मुद्राओं में होते हैं लाफिंग बुद्धा
किसी भी मुद्रा में लाफिंग बुद्धा को घर में रख सकते हैं. लाफिंग बुद्धा ही हर मुद्रा शुभ होती है. किसी मूर्ति में लाफिंग बुद्धा ने हाथ उठाया हुआ होता है, तो कुछ में लेटे हुए होते हैं. फेंगशुई के अनुसार हंसते हुए बैठे लाफिंग बुद्धा ज्यादा शुभ माने जाते हैं. फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखने से जीवन में बहुत-सी खुशियां आती है. कहते हैं कि लाफिंग बुद्धा को अगर पूर्व दिशा में रखा जाए, तो घर में खुशियां आती हैं और परिवार के बीच प्यार भी बढ़ता है. इतना ही नहीं, नौकरी-व्यापार में भी लाभ होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.