Laughing Budha Tips: चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) भी घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. फेंगशुई में बहुत सी ऐसी चीजें है जिन्हें घर में एक निश्चित जगह और एरिया में रखने से शुभ लाभ देती हैं. साथ ही ये आपकी किस्मत के लिए लाभदायी मानी जाती हैं. बशर्ते इन्हें सही जगह पर रखा जाए. फेंगशुई में गुड लक (Feng Shui Good Luck) के लिए कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें लगाकर आप अपनी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं. उन्हीं में से एक है लाफिंग बुद्धा (Laughing Budha). सुख, संतोष और शांति का प्रतीक लाफिंग बुद्धा के कई रूप हैं. इन सभी रूपों को रखने का अलग मकसद और अलग दिशा है. तो आइए जानते हैं इन लाफिंग बुद्धा के रूप, मकसद और दिशा के बारे में कुछ बातें. 


लाफिंग बुद्धा रखने के फायदे


फेंगशुई में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई लाफिंग बुद्धा के पेट को रगड़ता है, तो वह सौभाग्य और धन लाने में सफल होता है. बता दें कि लाफिंग बुद्धा को भाग्य के सात जापानी शिंटो देवताओं में से एक के रूप में देखा जाता है. फेंगशुई के अनुसार, कहा जाता है कि अगर घर में कोई लाफिंग बुद्धा की मूर्तियां रखता है तो उसके जीवन में संतुलन आता है.  जीवन में शांति का संचार होता है. इतना ही नहीं, यह जीवन से सभी दुखों को दूर कर सकते हैं. हालांकि, इसे सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है. 


घर के मुख्य द्वार पर रखें लाफिंग बुद्धा


फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा घर के मुख्य द्वार पर रखा जाना चाहिए. घर में लाफिंग बुद्धा रखते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के स्तर पर या उससे ज्यादा न हो. वहीं, कहते हैं कि धन और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए मूर्ति को घर के मुख्य द्वार के पास रखें.


ध्यानवस्था की मूर्ति स्टडी रूम में रखें


लाफिंग बुद्धा की ध्यानावस्था वाली मूर्ति घर के स्टडी रूम में रखें. फेंगशुई के अनुसार ऐसा करने से जीवन में तनाव को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी. इस अवस्था की मूर्ति को घर के मंदिर, बेडरूम और स्टडी रूम कहीं भी रखा जा सकता है. 


वू लू धारण किए मूर्ति को पूर्व दिशा में रखें


कहते हैं कि वू लू धारण किए हुए मूर्ति हेल्थ को अच्छा बनाए रखती है. ये मूर्ति बेडरूम या लिविंग रूम की पूर्व दिशा में ही रखनी चाहिए. ऐसा करने से परिवार के लोगों की सेहत में सुधार होता है. 


लिविंग रूम में रखें सोने की पोटली वाले बुद्धा


सोने की पोटली लिए हुए बुद्धा की मूर्ति को घर के लिविंग रूम में रखने की सलाह दी जाती है. इससे आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को कंट्रोल कर सकते हैं. वहीं गोल्डन कलर की मूर्ति पॉजिटिविटी लाएगी.


Feng Shui Tips: फेंगशुई ये चमत्कारी चीजें है कमाल, खोल देंगी किस्मत का ताला, होगी धन की वर्षा


Feng Shui Tips: घर या ऑफिस में रखें फेंगशुई की ये मूर्ति, सही दिशा में रखने से होती है हर इच्छा पूरी