Feng Shui Tips: आईना भी बदल सकता है आपकी किस्मत, जान लें उससे जुड़ी ये कुछ जरूरी बातें
Feng Shui Tips: चाइनीज़ वास्तुशास्त्र फेंगशुई घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने में सहायक है. इसके लिए घर में रखे सामान को सही जगह पर रखने के तरीके बताए हैं.
Feng Shui Tips For Mirror: चाइनीज़ वास्तुशास्त्र फेंगशुई (Chinese Vastushastra Feng Shui) घर में पॉजिटिव एनर्जी (Postive Energy) बढ़ाने में सहायक है. इसके लिए घर में रखे सामान को सही जगह पर रखने के तरीके बताए हैं. इन्हीं में शामिल है घर में रखा आइना. कहते हैं गलत दिशा (Mirror In Wrong Direction) और गलत जगह पर रखा हुआ आइना जिंदगी में कई परेशानियां पैदा कर सकता है. ये आइना घर की सुख-समृद्धि और खुशियां छीन सकता है. पल में आपके चमकती किस्मत को खराब कर सकता है. लेकिन, अगर आइना सही जगह और सही दिशा में रखा गया हो तो घर के लोगों की तरक्की, सेहत और आर्थिक स्थिति पर बहुत अच्छा असर डालता है. तो आइए जानते हैं घर में आइना लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. और अगर पहले से ही आप के घर में आइना लगा है तो फेंगशुई के अनुसार उसमें बदलाव किए जा सकते हैं.
फेंगशुई के हिसाब से लगाएं घर में आइना
- फेंगशुई के अनुसार घर के मुख्य गेट पर आइना लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर का प्रतिबिंब बाहरी लोगों को दिखाई न दें. घर के मुख्य द्वार पर आइना इस तरह से लगाएं कि आने वाले को अपनी छवि दिखाई दे सके. कहते हैं इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं.
- चीनी वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का आइना कभी भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. अगर आप टूटे हुए आइने में शक्ल देख रहे हैं, तो समझ लीजिए आप अपनी बदकिस्मती को बुलावा दे रहे हैं. कहते हैं इससे धन-संपत्ति की हानि भी होती है.
- फेंगुशई के अनुसार, अगर आइना जमीन से कुछ इंच ऊपर की ओर लगाया जाए, तो इससे व्यापार में लाभ होता है. इतना ही नहीं, घर के कई दूसरे वास्तु दोषों को भी इसी से दूर किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए किसी विशेषज्ञ की मदद अवश्या ली जानी चाहिए.
- चीनी वास्तुशास्त्र में आइने को लेकर एक और बात कही गई है, कि बेडरूम में कभी भी आइना इस तरह न लगा हो, जिसमें आप और आपका साथी दिखाई दें. अगर ऐसा है तो पलंग या आइना दोनों में से कुछ भी वहां से हटा दें. कहते हैं कि इससे रिश्तों में कड़वाहट का डर बना रहता है.
- फेंगशुई के अनुसार तिजोरी या उस अलमारी पर आइना जरूर लगाएं, जिसमें पैसे रखे हों. इससे धनलाभ और करियर में ग्रोथ मिलती है.
- कई बार लोग सीढ़ियों के नीचे जगह इस्तेमाल करने के लिए आइना लगा लेते हैं. अगर आपने भी ऐसा किया है तो ये आइना तुरंत हटा लें. कहते हैं इससे आने वाली नकारात्मक ऊर्जा किसी भी रिश्ते में दूरी ले आती है.
Feng Shui Tips: फेंगशुई ये चमत्कारी चीजें है कमाल, खोल देंगी किस्मत का ताला, होगी धन की वर्षा