Feng Shui Tips For Married Couple: हर शादीशुदा व्यक्ति अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से एंजॉय करना चाहता है. वे चाहता है कि उसकी लाइफ में हमेसा खुशियां रहें. इसके लिए हर संभव कोशिश करता है. लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर किसी कारण आप की मैरिड लाइफ भी बोरिंग हो रही हैं या पार्टनर के साथ झगड़े आदि होते रहते हैं, तो फेंगशुई के ये कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. इन उपायों से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. 


बेडरूम में लगाएं लव बर्ड की फोटो


चीनी शास्त्र फेंगशुई का मानना है कि बैडरूम में लव बर्ड की तस्वीर लगाने से शादीशुदा जीवन में खुशियां आती हैं. फेंगशुई में लव बर्ड की फोटो लगाना शुभ माना गया है. कमरे में मोर-मोरनी या फिर हंस-हंसनी की तस्वीर भी लगा सकते हैं. 


तितलियों की तस्वीर


फेंगशुई जानकारों का कहना है कि कमरे में तितलियों की तस्वीर लगाने से जीवन में खुशियां बरकरार रहती हैं. इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है और जीवन में उन्नति होती है. तितलियां हमेशा सम संख्या में लगानी चाहिए. 


गोल्डन फिश


गोल्डन फिश को घर में दो तरह से रखा जा सकता है. एक एक्वेरियम में गोल्डन फिश रख कर. वहीं, दूसरी ओर मूर्ति भी रख सकते हैं. मान्यता है कि गोल्डन फिश शादीशुदा जीवन में अपार खुशियां लाती है.


गुलाबी रंग का इस्तेमाल 


फेंगशुई के अनुसार मैरिड लाइफ में रंग भरने के लिए बैडरूम में गुलाबी रंग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. इसमें आप बेडशीट गुलाबी रंग की बीछा सकते हैं. दीवारों पर गुलाबी रंग या फिर पर्दे गुलाबी रंग के इस्तेमाल कर सकते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Mantra: शनिवार को शनि देव की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों का जाप है जरूरी, शनि देव की कुदृष्टि होगी दूर


Ketu Gochar 2022: केतु कुछ ही दिन में करेंगे तुला राशि में प्रवेश, जानें- किन राशियों पर पड़ेगा क्या असर