Best Feng Shui Tips: वास्तु शास्त्र की तरह फेंग शुई भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में सहायक होता है. बता दें कि फेंग शुई एक चाइनीज वास्तु शास्त्र है लेकिन भारतीय लोग भी इसका इस्तेमाल घर में सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए करते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि और संपन्नता लाने के लिए फेंगशुई बहुत ही सरल और आसानी से पाया जा सकता है. इतना ही नहीं, इनका प्रभाव भी वास्तु शास्त्र की तरह ही काफी बेहतर होता है. अगर आपको लगता है कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है या फिर कठिन परिश्रम के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो रही तो फेंगशुई के नियमों को अपनाकर आप घर की सारी स्थिति सही कर सकते हैं.
आइए जानते हैं फेंगशुई के नियमों के बारे में
- फेंगशुई नियमों के अनुसार किसी भी मकान के पास मंदिर नहीं होना चाहिए. वहीं अगर कहीं कोई मंदिर बना हुआ हो तो उसके करीब मकान नहीं बनाना चाहिए.
- फेंगशुई कहता है कि भगवान की प्रतिमा या मेन गेट के सामने अगर कोई खम्भा हो तो उस पर शीशा लगवा देना चाहिए.
- अगर किसी मजबूरी के कारण मंदिर के पास घर बनाना ही पड़े तो ध्यान रखें कि मंदिर की छाया मकान पर नहीं पड़नी चाहिए. इतना ही नहीं, मान्यता यह भी है कि मंदिर के ऊपर लगाए जाने वाले ध्वज की छाया भी किसी मकान पर नहीं पड़नी चाहिए.
- रसोई और शौचालय कभी भी आमने-सामने न हो या फिर मुख्य द्वार के सामने रसोईघर होने पर इस दोष से छुटकारा पाने के लिए गेट पर क्रिस्टल बॉल लटका देने चाहिए.
- फेंगशुई नियमों के अनुसार घर के बीच में सीढ़िया नहीं होनी चाहिए. कहते हैं कि ऐसा होने पर घर के मालिक को दिल संबंधी रोग होने की आशंका बनी रहती है.
- फेंगशुई के अनुसार घर में फर्नीचर की सेटिंग्स इस तरह करनी चाहिए कि ‘ची’ यानी प्राण ऊर्जा सारे घर में प्रवाहित होती रहे.
- फेंगशुई नियमों के अनुसार खिड़कियों के दरवाजे हमेशा बाहर की ओर खुलने चाहिए. इससे ‘ची’ या प्राण ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है. ऐसे में घर के सदस्यों को कभी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैं.
2021 में घर में इन चीजों को लाने से जागेगा भाग्य, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति