Feng Shui Tips: जीवन में पैसा और प्यार पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. वास्तु में भी कई उपायों के बारे में बताया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं फेंगशुई के कुछ टिप्स अपना कर भी जीवन में प्यार और पैसा पाया जा सकता है. इन टिप्स को अपना कर आप अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सकते हैं. वहीं, वैवाहिक जीवन या लव लाइफ में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भी ये फेंगशुई टिप्स बहुत कारगार हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 


आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए फेंगशुई ​टिप्स


1. फेंगशुई और वास्तु दोनों में ही एनर्जी को प्रमुख स्थान दिया गया है. बता दें कि किसी भी घर में किटन महत्वपूर्ण स्थान होता है. किचन का संबंध पैसे से होता है. कहते हैं कि घर का किचन जितना व्यवस्थित और साफ-सुथरा होगा, उतनी उनकी आय बढ़ेगी. रसोई में रखे उपकरण जैसे गैस स्टोव आदि सही तरह से कार्य करते हुए होने चाहिए. रसोई घर में रखी बंद चीजों का हटा दें.


ये भी पढ़ेंः Govt Job In Kundali: कुंडली पर अगर बन रहा है ये योग तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, मिलती है सरकारी नौकरी


2. जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए कमरे को व्यवस्थित करना जरूरी है. कमरे में जोड़े में ही कुर्सी, तकिया, कप, पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम आदि का प्रयोग करें. इतना ही नहीं, फेंगशुई के अनुसार गोल मेज का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से पार्टनरशिप पैदा होती है जो रिश्तों को मजबूत करती है. 


3. फेंगशुई  के अनुसार घर के मुख्यद्वार को आकर्षक और सजाकर रखें. घर का मुख्य द्वार दूसरों को आ​कर्षित करने वाला होना चाहिए. दरवाजे पर स्वागत करती तस्वीरें या पेंटिंग्स लगा सकते हैं. ऐसा करने से आय में बढ़ोतरी होती है.


4. फेंगशुई जानकारों का कहना है कि आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और आय के स्रोत बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट, जेड प्लांट आदि भी लगाए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Palmistry: हथेली की बनावट से खुलते हैं जिंदगी के कई राज, जानें आपकी हथेली का आकार क्या कहता है


5. जीवन में रंग का संबंध धन, संपत्ति और पैसों से होता है. लाल, बैंगनी और हरा रंग समृद्धि से जुड़ा होता है.  इसलिए आप चाहें तो लाल रंग का रूमाल, लाल कारपेट का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, कमरे के रंग को हरा या बैंगनी रंग का कर सकते हैं. 


6. फेंगशुई के अनुसार घर के अंदर टूटी-फूटी चीजों को रखना सही नहीं होता. टूटी हुई या खराब पड़ी चीजें नेगेटिव एनर्जी बढ़ाती हैं, जो घर के सदस्यों की आय को प्रभावित करती हैं.


7. फेंगशुई में लाल रंग को बहुत ही प्रभावशाली और भाग्यशाली माना गया है. इसलिए ही घर के मेन गेट को लाल रंग का करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती. और नए अवसर प्राप्त होते हैं.


8. लाइफ में प्यार और रोमांस को बढ़ाने के लिए घर के अंदर नकारात्मकता और हिंसा से संबंधित तस्वीरों का इस्तेमाल न करें.


9. परिवार या वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए घर में ​परिवार की फोटो या पति और पत्नी की साथ वाली फोटो हॉल या किचन में लगाएं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.